अमेरिका में अभी खेला बाकी है. दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन समय से पहले इस्तीफा दे सकते हैं और कमला हैरिस को प्रेसिडेंट बना सकते हैं. यानी ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले कमला हैरिस को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस दावे को तब और भी बल मिला, जब बाइडन की रेत पर लड़खड़ाते हुए तस्वीर सामने आई.
बाइडन डेलावेयर में अपने घर के पास पत्नी जिल बाइडन के साथ टहल रहे थे. तभी वे कई बार लड़खड़ाए और गिरते-गिरते बचे. 81 साल के बाइडन रेत पर खुद को संभालते नजर आए. कई बार तो जिल बाइडन ने उनका हाथ पकड़कर गिरने से बचाया. इसके बाद उनके फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. रिपब्लिक पार्टी ने भी यह वीडियो शेयर किया और लिखा, बाइडन अपने घर के पास गिरते-गिरते बचे. इससे पहले भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठे थे, तब उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी.
Biden is currently battling the sand at his beach house in Delaware.
(The sand is winning) pic.twitter.com/iLu459fStD
— RNC Research (@RNCResearch) November 10, 2024
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News