ट्रंप की पोती ने तो अमीरों के भी कान काटे, कमाने के मामले में दादा को पछाड़ा

Must Read

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 19, 2025, 18:32 IST

Kai Trump Net Worth: डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप ने कमाई के मामले में सभी को चौंका दिया है. सिर्फ 18 साल की उम्र में वह 175 करोड़ रुपए की मालकिन हैं और अपने दादा से 5 गुना ज्यादा कमा रही हैं.

18 साल की काई ट्रंप की कुल संपत्ति 175 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

हाइलाइट्स

  • काई ट्रंप की कुल संपत्ति 175 करोड़ रुपए से ज्यादा.
  • NIL डील्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है सालाना 20 करोड़ की कमाई.
  • NIL डील्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है सालाना 20 करोड़ की कमाई.
Kai Trump Net Worth: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां हर मंच पर अपनी ताकत और दौलत का डंका बजाते दिखते हैं. वहीं अब उनकी 18 साल की पोती काई ट्रंप ने कमाई के मामले में दादा को भी पीछे छोड़ दिया है. सोशल मीडिया सेंसेशन, मॉडल और गोल्फर बनने की तैयारी कर रही काई टीनएज में ही करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. हैरानी की बात ये है कि वह अपने दादा ट्रंप से पांच गुना ज्यादा कमा रही हैं.

काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी पूर्व पत्नी वनेसा ट्रंप की बेटी हैं. उनकी मौजूदा कुल संपत्ति करीब 21 मिलियन डॉलर (लगभग 175 करोड़ रुपए) आंकी गई है. अकेले नाम, छवि और पहचान (NIL) डील्स से ही काई को 1.2 मिलियन डॉलर से अधिक का फायदा हुआ है. ये डील्स अमेरिकी कॉलेज एथलीट्स को खुद की ब्रांड वैल्यू के दम पर कमाने की इजाजत देती हैं, चाहे वह खेल में कितना भी परफॉर्म करें.

ट्रस्ट फंड से भी मोटी रकम
काई के पास एक 16 मिलियन डॉलर (लगभग 134 करोड़ रुपए) का ट्रस्ट फंड भी है. जिसे ट्रंप परिवार ने उनके लिए स्थापित किया है और जिसे JPMorgan देख रहा है. यह ट्रस्ट उन्हें भविष्य में और ज्यादा आर्थिक सुरक्षा और स्वतंत्रता देगा.

दादा से आगे निकली काई
डोनाल्ड ट्रंप को बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति सालाना 400,000 डॉलर की सैलरी मिलती है. इसके मुकाबले काई की कमाई लगभग पांच गुना है. यानी परिवार की अगली पीढ़ी अब सिर्फ राजनीति या बिजनेस नहीं बल्कि ब्रांडिंग और सोशल मीडिया के दम पर भी ट्रंप नाम को ऊंचाई दे रही है.

खेल और पढ़ाई दोनों में आगे
काई फिलहाल फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित द बेन्जामिन स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं. वे 2026 में हाई स्कूल से ग्रेजुएट होंगी और इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी जाएंगी. वहां वह कॉलेज की ओर से गोल्फ खेलेंगी. उन्हें अमेरिका की सबसे ज्यादा NIL कमाई करने वाली स्टूडेंट एथलीट्स में गिना जा रहा है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in OXBIG NEWS NETWORK Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in OXBIG NEWS NETWORK Hindi, … और पढ़ें

homeworld

ट्रंप की पोती ने तो अमीरों के भी कान काटे, कमाने के मामले में दादा को पछाड़ा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -