जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी स्कॉट काफी दान करती रही हैंइधर बेजोस ने कारोबारी रणनीति के तहत ट्रंप को दान का फैसला किया हैमस्क ने मैकेंजी के दान के लिए कहा है- चिंताजनक…
नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास विभाग के अगुआ एलन मस्क ने जेफ बेजोस की एक्स-वाइफ मैकेंजी स्कॉट की एक शब्द में मगर कटु आलोचना की. मस्क ने मैकेंजी की परोपकारी कामों में किए जाने वाले खर्चे की आलोचना की है. वैसे बता दें कि इस बीच चर्चा है कि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोफ की डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 1 अरब डॉलर का ‘दान’ देने वाले हैं.
मगर, मस्क ने स्कॉट की 157700 करोड़ रुपये का ‘परोपकार’ करने को चिंताजनक करार दिया है. ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में मैकेंजी स्कॉट को इस काम के लिए सराहना करने की बजाय चिंताजनक बता दिया. उन्होंने लेखक और पूर्व बैंकर जॉन लेफेवरे की पोस्ट को रीपोस्ट किया जिसमें स्कॉट के नस्लीय समानता, सामाजिक न्याय, प्रवासियों की सुरक्षा और LGBTQ के अधिकारों जैसे मुद्दों के लिए काम करने वाले एनजीओ को दिए जाने वाले दान की बात कही गई है.
— Elon Musk (@elonmusk) December 23, 2024
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News