Last Updated:May 17, 2025, 07:13 IST
Israel Hamas War Latest: इजरायली सेना ने गाजा में ‘गिदोन चैरियट्स’ अभियान शुरू किया, जिसका मकसद हमास को खत्म करना और बंधकों को रिहा कराना है. हमलों में 100 से अधिक लोग मारे गए.
इजरायल ने गाजा में फिर सैन्य अबियान शुरू किया.
हाइलाइट्स
- इजरायली सेना ने गाजा में ‘गिदोन चैरियट्स’ अभियान शुरू किया
- गाजा में हमलों में 100 से अधिक लोग मारे गए
- 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया में बसाने की योजना
तेल अवीव: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ‘गिदोन चैरियट्स’ (Gideon’s Chariots) नामक एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है, जिसका मकसद हमास को खत्म करना और बंधकों को रिहा कराना है. इजरायली सेना ने गाजा पर जोरदार हवाई और जमीनी हमले किए, जिसमें कई महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जा किया गया. सेना ने कहा कि यह अभियान इजरायली नागरिकों की सुरक्षा और युद्ध के सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जारी रहेगा. इस हमले में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और उत्तरी गाजा के जबालिया जैसे इलाकों में भारी बमबारी हुई, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए.
यह अभियान तब शुरू हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मिडिल ईस्ट का दौरा पूरा किया था, लेकिन गाजा में युद्धविराम को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ. ट्रंप ने गाजा को ‘फ्रीडम जोन’ बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने और गाजा के अधिकांश लोगों को दक्षिणी हिस्से में बसाने पर जोर दिया. नेतन्याहू ने कहा कि वे गाजा को हमास के नियंत्रण से मुक्त करके ही रहेंगे.
हूती बंदरगाह पर बड़ा हमला
इसी बीच, इजरायली वायुसेना ने शुक्रवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले हुदैदा और सलीफ बंदरगाहों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इजरायल ने यह हमला ट्रंप के दौरे के बाद किया. इजरायली सेना ने कहा कि ये बंदरगाह ईरान से हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे. हमलों में 15 लड़ाकू विमानों ने 35 बम का उपयोग कर बंदरगाहों को भारी नुकसान पहुंचाया. सेना ने कहा कि ये बंदरगाह हूती आतंकियों की ओर से सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे, और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती को चेतावनी दी कि यदि हमले जारी रहे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाइयों में अब तक 53,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 251 लोग बंधक बनाए गए थे. यह हमला इजरायल के इतिहास में सबसे घातक आतंकी हमला माना जाता है.
10 लाख फिलिस्तीनियों को हटाने की तैयारी
खबर है कि ट्रंप प्रशासन गाजा से करीब 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया में बसाने की योजना पर विचार कर रहा है. NBC न्यूज के अनुसार, इस योजना के तहत अमेरिका लीबिया को जब्त की गई अरबों डॉलर की राशि लौटाने पर विचार कर सकता है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर लीबिया की सरकार के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है. हालांकि, इस योजना को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में विवाद हो सकता है.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News