Donald Trump Plan For Gaza : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान को अपना समर्थन दिया है. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि गाजा के लोगों को विस्थापित करने की योजना एक असामान्य योजना है.
दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (5 फरवरी) को फॉक्स न्यूज के होस्ट सीएन हैनिटी को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू के दौरान नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान को सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि उन्हें गाजा के नागरिकों को विस्थापित करने की डोनाल्ड ट्रंप की योजना में कोई समस्या नहीं दिख रही, जिसकी व्यापक रूप से एथिनिक क्लेंजिंग के रूप में निंदा की जा रही है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “असल में प्लान यह है कि गाजा के जो लोग छोड़ना चाहते हैं, उन्हें छोड़ने दिया जाए. मेरा मतलब इसमें क्या गलत है? वे छोड़ सकते हैं, वे फिर वापस आ सकते हैं, वे फिर से यहां बस सकते हैं. लेकिन आपको गाजा के पुनर्निमाण तो करना ही है. अगर आप फिर से गाजा का निर्माण करना चाहते हैं तो आपको..”
उन्होंने कहा, “यह पहली अच्छी योजना है जो मैंने सुनी है. यह एक बेहद असामान्य योजना है और मुझे लगता है कि हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए, इसका परीक्षण करना चाहिए और इसे लागू करना चाहिए.”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने की बताई थी योजना
उल्लेखनीय है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस वक्त अमेरिकी यात्रा पर हैं. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिले. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार (4 फरवरी) को व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर अमेरिका द्वारा कब्जा करने की योजना बताई थी. ट्रंप ने कहा था, अमेरिका लोगों को विस्थापित करने के साथ गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी ले सकता है.
यह भी पढे़ंः पिता के घर को प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग तो भड़की शेख हसीना, यूनुस को लेकर कही ये बात
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News