Last Updated:January 16, 2025, 14:16 IST
Israel Hamas: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में सीजफायर और बंधक रिहाई पर सहमति बनी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप क्रेडिट लेने में लगे हैं. बाइडन ने इसे अमेरिकी कूटनीति का परिणाम बताया, जबकि ट्रंप ने इसे अपनी ऐतिहासिक जीत से…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन में गाजा युद्धविराम के क्रेडिट लेने की होड़ लगी. (Credit-AP)
हाइलाइट्स
- इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हुआ
- युद्धविराम समझौते के लिए क्रेडिट लेने की लड़ाई चल रही है
- ट्रंप को क्रेडिट देने पर बाइडन ने कहा- ये मजाक है क्या
वॉशिंगटन: इजरायल और हमास के बीच लगभग डेढ़ साल से चल रहे युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है. इजरायल सीजफायर और हमास बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है. लेकिन इसके क्रेडिट लेने की लड़ाई अमेरिका में चल रही है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन युद्धविराम का क्रेडिट लेने में लगे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से जब पूछा गया कि इसका क्रेडिट किसे जाएगा? आपको या ट्रंप को? इस पर उन्होंने बेहद तीखे तरीके से जवाब देते हुए कहा कि ‘क्या यह मजाक है?’ व्हाइट हाउस ने कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत को उस बातचीत में शामिल किया जो महीनों तक चली.
यही कारण है कि ट्रंप ने यह कहने में कोई समय बर्बाद नहीं किया कि वह इस सौदे के पीछे थे. इस बीच बाइडन ने जोर देकर कहा कि यह सौदा मई के अंत में उनकी ओर से निर्धारित योजना की ‘सटीक रूपरेखा’ के तहत हुआ था. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि ‘यह शानदार युद्धविराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सकताथा, क्योंकि इसने पूरी दुनिया को संकेत दिया था कि मेरा प्रशासन शांति की तलाश करेगा और सभी अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समझौतों पर बातचीत करेगा.’ ट्रंप ने आगे बयान में कहा, ‘मैं रोमांच से भरा हूं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक अपने परिवारों और प्रियजनों से मिलने के लिए वापस लौटेंगे.’
Reporter: Who gets credit for this? You or Trump?
Biden: Is that a joke? pic.twitter.com/mca4y6HVyL
— Acyn (@Acyn) January 15, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News