Last Updated:March 19, 2025, 09:51 IST
Israel Attack Gaza: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर बम गिराने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को अचानक गाजा पट्टी पर इजरायल ने हमला बोल दिया. पीएम नेतन्याहू ने हमास पर सीजफायर डील पर आगे न बढ़ने का आरोप लगाते हुए हमले का…और पढ़ें
गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला. (Reuters)
हाइलाइट्स
- इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला बोला है
- 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है
- नेतन्याहू ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है
तेल अवीव: इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर हमला कर दिया है. मंगलवार की सुबह इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है. इस हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को हुए हमले ‘सिर्फ शुरुआत’ हैं और हमास के साथ भविष्य में बंधकों की रिहाई से जुड़ी सभी बातचीत गोलीबारी के बीच होगी. इजरायल और हमास के बीच लगभग दो महीने तक युद्धविराम चला, लेकिन गाजा पर हमले के बाद यह टूट गया.
इजरायल के राष्ट्रीय चैनल पर नेतन्याहू का पहले से रिकॉर्ड बयान चलाया गया. नेतन्याहू ने इसमें दोहराया कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा, जब तक कि वह युद्ध से जुड़े अपने सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेता, जिसमें हमास को पूरी तरह खत्म करना और सभी बंधकों को छुड़ाना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘हमास की ओर से इससे पहले रिहा किए गए बंधकों से यह साबित हो गया है कि उन्हें छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव जरूरी शर्त है.’ नेतन्याहू ने कहा कि यह सैन्य अभियान इजरायल की खुफिया एजेंसियों और IDF की सिफारिश पर शुरू किया गया. हमास को और अधिक बंधकों को रिहा करने के लिए राजी करने की कोशिश हुई, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला, जिसके कारण यह आखिरी उपाय था.
जमीनी हमला कर सकता है इजरायल
नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने बंधक रिहाई का पहला चरण खत्म होने के बाद अभी भी 59 लोगों को रिहा करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया. इनमें से 24 के जिंदा होने की उम्मीद है. वर्तमान में इजरायल केवल हवाई हमला कर रहा है, लेकिन चैनल 12 ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अधिकारी गाजा में फिर से जमीनी हमले के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. न्यूज आउटलेट के मुताबिक इजरायली अधिकारियों ने कहा कि अगर हमास अगले कुछ दिनों में बातचीत के लिए तैयार नहीं होता तो यह ऑपरेशन और भी तेज हो जाएगा.
क्या बोला हमास?
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने युद्धविराम को कई सप्ताह तक बढ़ाया, जिस दौरान हमें बंधक नहीं मिले. उन्होंने आगे कहा कि बातचीत करने वाली टीमों को कतर और मिस्र भेजा गया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इजरायल की बातचीत वाली टीम सोमवार को मिस्र से लौट आई है. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि वह अभी भी मध्यस्थों के संपर्क में है और मूल समझौते को पूरा करने में रुचि रखता है. हमास ने जोर देकर कहा कि वह मूल युद्धविराम समझौते की शर्तों से हटने वाले किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा. इस महीने की शुरुआत में युद्धविराम को दूसरे चरण में जाना था. दूसरे चरण में इजरायल को गाजा पट्टी से पूरी तरह हटना था और बाकी जीवित बंधकों के बदले में युद्ध को स्थायी रूप से खत्म करने पर सहमत होना था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 19, 2025, 09:51 IST
अभी तो ये शुरुआत है… गाजा हमले में 400 की मौत के बाद बोले नेतन्याहू
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News