Live now
Last Updated:
गाजा पट्टी में युद्ध विराम से पहले हमास ने चार मृत बंधक रेड क्रॉस को सौंपे. ट्रंप ने USAID के 90% विदेशी अनुबंध समाप्त किए. ज़ेलेंस्की दुर्लभ खनिज समझौते के लिए वाशिंगटन जाएंगे.
International News Live: गाजा पट्टी में युद्ध विराम के पहले चरण के समाप्त होने से कुछ दिन पहले, हमास ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में गुरुवार को सुबह रेड क्रॉस को चार मृत बंधक सौंपे. एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि हमास ने बंधकों के शव रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं. इजरायल ने कहा कि ताबूतों को मिस्र के मध्यस्थों की मदद से इजरायली क्रॉसिंग के माध्यम से पहुंचाया गया और पहचान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
वहीं अमेरिका में जबसे डोनाल़् ट्रंप ने सत्ता में वापसी की है तब से हड़कंप मचा हुआ है. ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की पहली आधिकारिक कैबिनेट बैठक बुलाई. जहां उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य एलन मस्क से “थोड़ा असहमत” हैं, जो उपस्थित थे. ट्रंप प्रशासन ने USAID के 90% विदेशी अनुबंधों को समाप्त कर दिया. दस्तावेजों से पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा है कि वह USAID के 90% से अधिक विदेशी सहायता अनुबंधों को समाप्त कर रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ आता दिख रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को दुर्लभ खनिजों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस समझौते के तहत वाशिंगटन को यूक्रेन से “बहुत सारा पैसा” वापस मिलेगा, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि वह किसी भी शांति समझौते के तहत भविष्य में रूसी आक्रमण से सुरक्षा के लिए यूक्रेन को न्यूनतम गारंटी प्रदान करेंगे.
भारत और विश्व भर से लेटेस्ट और सबसे तेज खबरों के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
February 27, 2025 08:03 IST
International News Live: अमेरिका दौरा करेंगे ज़ेलेंस्की
International News Live: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को दुर्लभ खनिजों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस समझौते के तहत वाशिंगटन को यूक्रेन से “बहुत सारा पैसा” वापस मिलेगा.
February 27, 2025 07:56 IST
International News Live: ट्रंप ने की अपनी पहली कैनिटे मीटिंग
International News Live: अमेरिका में जबसे डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी की है तब से हड़कंप मचा हुआ है. ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की पहली आधिकारिक कैबिनेट बैठक बुलाई. जहां उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य एलन मस्क से “थोड़ा असहमत” हैं.
February 27, 2025 07:48 IST
International News Live: हमास ने 4 बंधकों के शव सौंपे
International News Live: गाजा पट्टी में युद्ध विराम के पहले चरण के समाप्त होने से कुछ दिन पहले, हमास ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में गुरुवार को सुबह रेड क्रॉस को चार मृत बंधक सौंपे. एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि हमास ने बंधकों के शव रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं.
February 27, 2025, 07:43 IST
हमास ने 4 बंधकों के शव सौंपे, US का दौरा करेंगे जेलेंस्की, विश्व की बड़ी खबरें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News