देखते ही देखते उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, दुनिया जीतने का सपना पलभर में तबाह

Must Read

Last Updated:April 30, 2025, 08:55 IST

USA News: भारतीय टेक एंटरप्रेन्‍योर हर्षवर्धन एस किक्केरी ने अमेरिका में अपनी पत्नी श्वेता और बेटे की हत्या कर खुदकुशी कर ली है. घटना वॉशिंगटन के न्यूकैसल में 24 अप्रैल को हुई थी.

भारतीय मूल के हर्षवर्धन और उनकी पत्‍नी श्‍वेता का परिवार तबाह हो गया.

दुनिया जीतने का सपना इस तरह तबाह और बर्बाद होगा, इसकी किसी ने उम्‍मीद भी नहीं की होगी. जिसने सफलता के आसमान पर अपना नाम लिखने का ख्‍वाब देखा था, उसका मोह इन सबसे अचानक ही भंग हो गया. यह छोटी सी कहानी है अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय टेक एंटरप्रेन्‍योर की. एक भारतीय टेक उद्यमी ने पिछले हफ्ते अमेरिका में अपने घर पर अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद भी अपनी जान दे दी. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हर्षवर्धन एस किक्केरी (57), उनकी पत्नी श्वेता पन्यम (44) और उनके 14 साल के बेटे के रूप में हुई है. यह घटना वॉशिंगटन के न्यूकैसल में 24 अप्रैल को हुई थी, पर अब जाकर यह सामने आई है.

हर्षवर्धन का एक और बेटे की जान बच गई, क्‍योंकि वह घटना के वक्‍त घर में नहीं था. यदि वह घर पर होता तो उसके साथ भी अनहोनी हो सकती थी. घटनास्थल से आई कई खबरों में देखा गया कि जांच में जुटे अधिकारी एक बच्चे को घर से बाहर ले जा रहे थे और उसे सांत्वना दे रहे थे. किंग काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अभी तक बच्चों की पहचान जारी नहीं की है. पुलिस ने कहा कि इस खौफनाक कदम के पीछे क्या उकसावा था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच फिलहाल जारी है.

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पड़ोसियों ने परिवार को मिलनसार लेकिन काफी रिजर्व बताया है. हर्षवर्धन एस किक्केरी (मूल रूप से मंड्या जिला निवासी) होलोवर्ल्ड नामक एक रोबोटिक्स कंपनी के संस्थापक और सीईओ थे, जिसका मुख्यालय मैसूर में था. उनकी पत्नी कंपनी की को-फाउंडर थीं.

हर्षवर्धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके थे. उन्‍होंने पीएम मोदी के समक्ष सीमा सुरक्षा के लिए रोबोट का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा था. साल 2017 में उन्होंने और श्वेता ने भारत लौटकर होलोवर्ल्ड की सह-स्थापना की थी. कोविड-19 महामारी के कारण कंपनी 2022 में बंद हो गई और हर्षवर्धन और उनका परिवार अमेरिका लौट आए. उन्होंने इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया था.

(Disclaimer: If you or someone you know needs help, call any of these helplines: Aasra (Mumbai) 022-27546669, Sneha (Chennai) 044-24640050, Sumaitri (Delhi) 011-23389090, Cooj (Goa) 0832- 2252525, Jeevan (Jamshedpur) 065-76453841, Pratheeksha (Kochi) 048-42448830, Maithri (Kochi) 0484-2540530, Roshni (Hyderabad) 040-66202000, Lifeline 033-64643267 (Kolkata))

homeworld

देखते ही देखते उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, दुनिया जीतने का सपना पलभर में तबाह

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -