Indian Origin Open AI Whistleblower Death: पिछले महीने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अपार्टमेंट में एक भारतीय मूल के ओपन एआई व्हिसलब्लोअर मृत पाया गया था. इस मामले में व्हिसलब्लोअर की मां ने अपने बेटे की मौत में साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने अपनी जांच चैटजीपीटी और एक निजी इंवेस्टिगेटर के माध्यम से की है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी के एआई और निजी इंवेस्टिगेटर के माध्यम से की गई जांच और पुलिस के जांच के नतीजे अलग हैं.
व्हिसलब्लोअर की मां ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया है और इस नतीजे पर पहुंची है कि उनके बेटे के अपार्टमेंट में मिले खून के धब्बे आत्महत्या के मामले के जैसे नहीं लगते हैं. उन्होंने एफबीआई से इस मामले की जांच कराने की मांग करते हुए दावा किया है कि जब वह अपने बेटे के अपार्टमेंट को देखने गई, तो उसे काफी अस्त-व्यस्त पाया और बाथरूम में उन्हें लड़ाई के निशान मिले.
बाथरूम में मिले लड़ाई के निशानः व्हिसलब्लोअर की मां
उन्होंने कहा, “अपार्टमेंट के बाथरूम में लड़ाई के निशान थे और जब हमने तस्वीर को चैटजीपीटी में डाला, तो हमें पता चला कि वहां पाए गए खून के धब्बे मृत्यु के कारण के अनुसार नहीं हैं. हमें बाथरूम में अलग-अलग खून के धब्बे भी मिले, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि शायद उसे मारा गया था. इसके अलावा वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला.”
उन्होंने यह भी कहा, “आत्महत्या के मामलों में कई कारणों का ध्यान रखा जाता है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि क्या व्यक्ति डिप्रेशन में था.” उनके अनुसार पुलिस ने इस बारे में उनसे कुछ नहीं पूछा.
सीसीटीवी कैमरे की जांच को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, “पुलिस ने अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में किसी व्यक्ति को अपार्टमेंट में प्रवेश नहीं करते देखकर इसे आत्महत्या बता दिया. हालांकि हमने बताया कि यहा 3 प्रवेश द्वार हैं. जिसमें से एक गैरेज में और एक पिछले भाग में है, जहां सीसीटीवी नहीं लगी है. लेकिन पुलिस हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है.”
यह भी पढे़ेंः साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में क्या चमत्कार हुआ, जो 179 लोगों की मौत के बीच जिंदा बच गए दो शख्स?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News