डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही विवेक रामास्वामी ने DOGE का पद छोड़ा, जानें क्या है वजह?

Must Read

Vivek Ramaswamy Quits DOGE : डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. इसके बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने DOGE छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसका नेतृत्व करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी और अरबपति एलन मस्क को चुना था.

उल्लेखनीय है कि 39 साल के भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि उन्होंने बाद में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. अब विवेके रामास्वामी ने ओहायो स्टेट के गवर्नर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करने का संकेत दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट से दी जानकारी

उद्यमी विवेक रामास्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, “DOGE के निर्माण में सहायक बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मुझे पूरा विश्वास है कि एलन मस्क और उनकी टीम सरकार को सुव्यवस्थित करने में पूरी तरह से सफल होगी. मैं जल्द ही ओहायो में अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में और अधिक बताऊंगा. हालांकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

DOGE ने विवेक रामास्वामी की भूमिका के लिए उनकी सराहना की

विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के बेहद करीबी और विश्वासपात्र कहे जाते हैं. उन्हें ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में अरबपति एलन मस्क के साथ DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) के सह-प्रमुख के तौर पर चुना था. 

सरकारी दक्षता सलाहकार समूह की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “विवेक रामास्वामी जल्द दी एक निर्वाचित पद के लिए चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, जिसके लिए उन्हें DOGE से बाहर रहना होगा. हम पिछले दो महीने के उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -