दवा भी दूंगा, पहले जरा… महिलाओं से अजीब शर्त रखता था डॉक्टर, क्लीनिक को बना रखा था नशे और मनमानी का अड्डा!

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 13:12 IST

Doctor exploits women in clinic: अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय मूल के डॉक्टर के ऊपर बेहद घिनौने आरोप लगे हैं. वो अपने क्लीनिक में महिलाओं को बुलाकर उन्हें नशीली दवाएं देने के बदले ब्लैकमेल करता था.

डॉक्टर ने क्लीनिक में खोल रखा था नशे का अड्डा. (AI Generated)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर की करतूत
  • क्लीनिक में बेवजह दवाइयों की जगह ‘ड्रग’ देता था
  • नशे की आदी महिलाओं का करता था शोषण
न्यू जर्सी : डॉक्टर के पेशे में आने से पहले ये कसम खाई जाती है कि वे हमेशा लोगों की जान बचाने की कोशिश करेंगे लेकिन कुछ डॉक्टर ऐसे भी होते हैं, जो अपने पेशे को शर्मसार कर देते हैं. अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर डॉ. रितेश कालरा पर ऐसे ही गंभीर अपराध का आरोप लगा है, जो किसी भी डॉक्टर को शर्मसार कर देगा. जिस डॉक्टर के हाथ में मरीज की जान बचाने का जिम्मा होता है, उसने उन्हें नशीली दवाओं देकर शोषण का शिकार बनाया.
डॉक्टर का नाम रितेश कालरा है और उन पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ मरीजों को ऑक्सीकोडोन नाम की दवाएं बिना किसी वजह के लिखीं, बल्कि नशीली दवाओं की लत में आ चुकी महिलाओं से इसके बदले सेक्सुअल फेवर की भी डिमांड की. जब मामला सामने आया, तो कई पीड़ित महिलाओं ने डॉक्टर के इस रवैये की शिकायत और उसका भंडाफोड़ हुआ. इसके अलावा भी डॉक्टर कालरा पर न्यू जर्सी की सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मेडिकेड’ में धोखाधड़ी करने का भी आरोप है.

नशीली दवाएं लिखकर करता था गंदी डिमांड

डॉक्टर कालरा पर आरोप है कि वो न केवल हाई-डोज़ ऑक्सीकोडोन, बल्कि कोडीन युक्त प्रोमेथाजीन भी बड़ी संख्या में मरीजों को देते थे. इन दवाओं को देने की कोई वैध वजह नहीं थी. कुछ पूर्व कर्मचारियों ने जांच अधिकारियों को बताया कि कई महिला मरीजों ने डॉक्टर कालरा पर अनुचित शारीरिक व्यवहार और सेक्सुअल फेवर लेने का आरोप लगाया. एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने क्लीनिक में ही उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए, जबकि दूसरी का आरोप था कि उसने ऐसी ही गंदी डिमांड उससे भी की. ये सब कुछ वो दवाओं का प्रेस्क्रिप्शन लिखने के बदले करता था.

क्या होती हैं ऑक्सीकोडोन और प्रोमोथाजीन दवाएं?

ऑक्सीकोडोन एक हाई पावर दर्द निवारक दवा है, जो गंभीर या लगातार दर्द के इलाज में दी जाती है. यह मस्तिष्क पर असर डालकर दर्द की अनुभूति को कम करती है, लेकिन इसकी आदत लग सकती है और इसका दुरुपयोग नशे की लत में बदल सकता है. वहीं प्रोमेथाजीन एक एंटीहिस्टामिन दवा है, जो एलर्जी, उल्टी और मतली में दी जाती है. जब इसे कोडीनके साथ मिलाया जाता है, तो इसका उपयोग खांसी की दवा में होता है, लेकिन यह भी नशे के रूप में मिसयूज की जा सकती है. डॉक्टर कालरा ये दवाएं क्लीनिक में धड़ल्ले से लिखते थे.

क्लीनिक में चला रहा था नशे का अड्डा

अमेरिकी अटॉर्नी एलीना हाब्बा ने बयान जारी कर बताया कि 51 साल के डॉक्टर कालरा फेयर लॉन में प्रैक्टिस करते हैं, उनके खिलाफ पांच आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं. इनमें तीन मामले अनुचित तरीके से नियंत्रित पदार्थों के वितरण, और दो मामले हेल्थकेयर फ्रॉड से जुड़े हैं. जांच में सामने आया है कि जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच डॉ. कालरा ने 31,000 से अधिक ऑक्सीकोडोन के पर्चे जारी किए. उन्हें पिल मिल यानी एक ऐसा क्लिनिक चलाने का आरोपी बनाया गया है, जहां डॉक्टर नशे की दवाएं बिना सटीक जरूरत के धड़ल्ले से देते हैं. वे इससे मरीजों की बेबसी का फायदा उठाकर उनका उत्पीड़न करते थे.

क्या हो सकती है सजा?

इस तरह अवैध दवाओं के वितरण को लेकर डॉक्टर कालरा को 20 साल तक की जेल और 10 लाख डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है. वहीं, हेल्थकेयर धोखाधड़ी के हर आरोप में उन्हें 10 साल की सजा और 2.5 लाख डॉलर या अपराध से हुए मुनाफे की दोगुनी रकम का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. मामले की जांच जारी है और फैसला आने तक आरोपी को लंबी जेल भी हो सकती है.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

दवा भी दूंगा, पहले जरा… महिलाओं से अजीब शर्त रखता था डॉक्टर!

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -