Last Updated:July 20, 2025, 13:12 IST
Doctor exploits women in clinic: अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय मूल के डॉक्टर के ऊपर बेहद घिनौने आरोप लगे हैं. वो अपने क्लीनिक में महिलाओं को बुलाकर उन्हें नशीली दवाएं देने के बदले ब्लैकमेल करता था.
डॉक्टर ने क्लीनिक में खोल रखा था नशे का अड्डा. (AI Generated)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर की करतूत
- क्लीनिक में बेवजह दवाइयों की जगह ‘ड्रग’ देता था
- नशे की आदी महिलाओं का करता था शोषण
नशीली दवाएं लिखकर करता था गंदी डिमांड
डॉक्टर कालरा पर आरोप है कि वो न केवल हाई-डोज़ ऑक्सीकोडोन, बल्कि कोडीन युक्त प्रोमेथाजीन भी बड़ी संख्या में मरीजों को देते थे. इन दवाओं को देने की कोई वैध वजह नहीं थी. कुछ पूर्व कर्मचारियों ने जांच अधिकारियों को बताया कि कई महिला मरीजों ने डॉक्टर कालरा पर अनुचित शारीरिक व्यवहार और सेक्सुअल फेवर लेने का आरोप लगाया. एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने क्लीनिक में ही उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए, जबकि दूसरी का आरोप था कि उसने ऐसी ही गंदी डिमांड उससे भी की. ये सब कुछ वो दवाओं का प्रेस्क्रिप्शन लिखने के बदले करता था.
क्या होती हैं ऑक्सीकोडोन और प्रोमोथाजीन दवाएं?
क्लीनिक में चला रहा था नशे का अड्डा
अमेरिकी अटॉर्नी एलीना हाब्बा ने बयान जारी कर बताया कि 51 साल के डॉक्टर कालरा फेयर लॉन में प्रैक्टिस करते हैं, उनके खिलाफ पांच आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं. इनमें तीन मामले अनुचित तरीके से नियंत्रित पदार्थों के वितरण, और दो मामले हेल्थकेयर फ्रॉड से जुड़े हैं. जांच में सामने आया है कि जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच डॉ. कालरा ने 31,000 से अधिक ऑक्सीकोडोन के पर्चे जारी किए. उन्हें पिल मिल यानी एक ऐसा क्लिनिक चलाने का आरोपी बनाया गया है, जहां डॉक्टर नशे की दवाएं बिना सटीक जरूरत के धड़ल्ले से देते हैं. वे इससे मरीजों की बेबसी का फायदा उठाकर उनका उत्पीड़न करते थे.
क्या हो सकती है सजा?
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News