क्वाड में एस. जयशंकर ने अमेरिका को सुनाया, 500 पर्सेंट टैरिफ बढ़ाने के सवाल पर टो टूक जवाब- ‘ये भी देख लेंगे …’

Must Read

Last Updated:July 03, 2025, 11:12 IST

India Reaction on US bill on Russia sanction: क्वाड की बैठक में वॉशिंगटन गए हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में रहकर ही उसकी दादागीरी को जवाब दिया है. यूएस भारत के खिलाफ विधेयक तैयार कर रहा है और भारत उसस…और पढ़ें

एस. जयशंकर क्वाड बैठक में हिस्सा लेने गए हैं. (Credit- Reuters)

हाइलाइट्स

  • विदेश मंत्री ने साफ किया भारत का रुख
  • रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल को लेकर जवाब
  • भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी में अमेरिका
अमेरिका एक तरफ तो भारत को अपना सहयोगी देश बताता है, दूसरी तरफ उसका नुकसान करने का कोई मौका जाने नहीं देता. एक बार फिर रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने वाले बिल के जरिये भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की तैयारी कर चुका है. जब एस. जयशंकर क्वाड मीटिंग में पहुंचे, तो उनसे इसे लेकर भी सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने इस तरह से बात की, जिससे लगता है कि वो तैयारी तो कर चुके हैं लेकिन प्लान रिवील करने के मूड में नहीं हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में रहकर ही उसकी दादागीरी को जवाब दिया है. यूएस भारत के खिलाफ विधेयक तैयार कर रहा है और भारत उससे कैसे निपटने की तैयारी कर चुका है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्तावित रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने वाले बिल पर भारत की सतर्क और रणनीतिक प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि अमेरिका का ये विधेयक रूस और भारत के रिश्तों को प्रभावित कर सकता है.

हम उस पुल को पार कर लेंगे …

अमेरिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के पेश किए गए इस विधेयक का उद्देश्य रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और सख्त करना है. इससे मास्को के साथ संबंध बनाए रखने वाले देशों- भारत और चीन को प्रभावित करेगा. जयशंकर से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘जब हम वहां पहुंचेंगे, तो उस पुल को भी पार करेंगे’. उनकी इस बात से ऐसा लग रहा है कि इस मुद्दे पर भारत वेट एंड वॉच की नीति अपना रहा है या फिर वो अपने पत्ते खोलना नहीं चाहता है.

जब बिल लागू होगा, तब देखेंगे

एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि भारत इस बिल के प्रभावों को अच्छी तरह से जानता है और इसे लेकर अमेरिकी सांसदों के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि बिल से जुड़ी हुई हमारी एनर्जी और सिक्योरिटी से जुड़ी चिंताएं सीनेटर ग्राहम और दूसरे लोगों को बताई गई हैं. भारत का दूतावास और राजदूत इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. एस. जयशंकर ने आगे कहा कि भारत इसका प्रभाव तब आंकेगा, जब बिल लागू होगा.

दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर बात

इसके साथ ही जयशंकर ने क्वाड देशों – भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया की बैठक में दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने इसे सभी क्वाड सदस्यों के लिए बड़ी चिंता बताया क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग है. जयशंकर ने कहा- विवादों का शांतिपूर्ण समाधान और क्षेत्र को शांत और संघर्ष-मुक्त रखना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. क्वाड के संयुक्त बयान में पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में मौजूदा स्थिति को बलपूर्वक बदलने के प्रयासों का विरोध किया गया.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

क्वाड में एस. जयशंकर ने 500 पर्सेंट टैरिफ बढ़ाने के सवाल पर अमेरिका को सुनाया

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-india-reaction-on-us-bill-on-russia-sanction-s-jaishankar-in-quad-reacts-on-500-percent-tarrif-on-india-9358434.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -