वॉशिंगटन. अमेरिका के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपना वोट डालने के बाद कहा कि यदि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए, तो वह हार स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर संदेह जताया और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर चिंताओं का इज़हार किया.
ट्रंप ने फ्लोरिडा में मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया कि अगर चुनाव निष्पक्ष है, तो वह हार स्वीकार करने वाले पहले व्यक्ति बनेंगे. वह एक बार फिर अपने चुनावी कैम्पेन में कही गई बातों को दोहराते हुए कह रहे थे कि अब तक के चुनाव निष्पक्ष रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल को लेकर उनका संदेह अभी भी कायम है.
ट्रंप ने कहा, “अगर मैं चुनाव हारता हूं, और अगर यह निष्पक्ष चुनाव हुआ तो मैं इसे मान लूंगा.” हालांकि, उन्होंने फिर से चेतावनी दी कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम के बारे में अभी भी सवाल उठते हैं, और यह चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देता है.
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी हार के बाद अपने समर्थकों से हिंसा को रोकने के लिए अपील करेंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “मुझे उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे हिंसक लोग नहीं हैं.” ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें अपने समर्थकों के बारे में चिंता नहीं है, क्योंकि वे शांति पसंद करने वाले लोग हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि “अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है.” ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर यह टिप्पणी की है. लाखों अमेरिकी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए देशभर में मतदान केंद्रों के सामने कतारों में खड़े हुए नजर आए.
ट्रंप ने कहा, “अब आधिकारिक तौर पर यह चुनाव का दिन है. यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा.” उन्होंने कहा, “मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को दोबारा से महान बनाना चाहते हैं. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आएंगे, जिससे लंबी कतारें नजर आएंगी. आपको अपना वोट देना होगा, चाहे कितना भी समय लगे. कतार में खड़ें रहें.”
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया. हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 24:40 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News