Last Updated:May 08, 2025, 01:34 IST
India Pakistan Donald Trump
वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से लड़ाई रोकने की अपील की करते हुए उन्हें मदद की पेशकश की. व्हाइट हाउस में ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं चाहता हूं कि वे रुकें.” एएफपी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका के दोनों देशों के साथ दोस्ताना संबंध हैं और वह चाहते हैं कि तनाव बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझे.
ट्रंप ने आगे, “और अगर मैं कुछ भी मदद कर सकता हूं, तो मैं वहां रहूंगा.” ट्रंप की यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस बयान के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारत के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद पलटवार करने की कसम खाई थी.
अलजज़ीरा ने शरीफ के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कहा, “हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने निर्दोष शहीदों के खून का बदला लेंगे.”
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News