‘सिहर जाता है दिल…’ ऑपेरशन सिंदूर से इतनी खुश क्यों है यह अमेरिकी पत्रकार?

Must Read

Last Updated:May 11, 2025, 08:19 IST

Operaton Sindoor News: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमला कर बड़ा सबक सिखाया. अमेरिकी पत्रकार अज़रा नोमानी ने इस एयर स्ट्राइक की तारीफ की और अपने पुराने दोस्त डेनियल पर्ल के साथ …और पढ़ें

अमेरिका की वरिष्ठ पत्रकार आसरा नोमानी ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारत की इस एयर स्ट्राइक की खूब तारीफ की है. (फाइल फोटो)

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार का बदला लेकर भारत ने पाकिस्तान को साफ सबक सिखा दिया कि वह आतंकियों को बख्शेगा नहीं. अमेरिका की वरिष्ठ पत्रकार आसरा नोमानी ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारत की इस एयर स्ट्राइक की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बहावलपुर शहर दशकों से आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह रहा है और अब जाकर इस पर सीधा हमला हुआ है.

आसरा नोमानी वॉल स्ट्रीट जर्नल में रिपोर्टर रह चुकी हैं. वह डेनियल पर्ल प्रोजेक्ट की सह-संस्थापक हैं. अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की बहावलपुर शहर में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. पर्ल का अपहरण और सिर कलम करने की साजिश आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर ने रची थी, जो कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई है और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उसके मारे जाने की खबर है.

नोमानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘जैसे ही मुझे पता चला कि भारत ने बहावलपुर समेत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, मुझे समझ आ गया कि यह हमला किसी दिखावे के लिए नहीं, बल्कि असली आतंक के अड्डों पर किया गया है.’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -