पेट में पल रहा था बच्‍चा, जैसे ही करते देखा एक काम, करवाया अबॉर्शन, वजह अजीब

0
12
पेट में पल रहा था बच्‍चा, जैसे ही करते देखा एक काम, करवाया अबॉर्शन, वजह अजीब

Surrogate Mother: दूसरे लोगों की तरह मार्टी और मेलिंडा रेंजर्स के व्यस्त करियर ने उनके लिए परिवार शुरू करना मुश्किल बना दिया. लेकिन रियल एस्टेट बिजनेस में थोड़ा बहुत पैसा कमाने और जल्दी रिटायर होने के बाद, दंपति कैरिबियन चले गए. जहां उन्हें लगा कि वे दुनिया में अपने बच्चे को लाने के लिए तैयार हैं. हालांकि 40 साल की उम्र पार करने और अपनी नई जगह पर स्थानीय मेडिकल सेवाओं को ‘अविश्वसनीय’ पाते हुए, उन्होंने आईवीएफ (IVF) के जरिये बच्चा पैदा करने के विकल्प को छोड़ने और इसके बजाय सरोगेसी या किराए पर किसी महिला से कोख लेने का फैसला किया.

इसके लिए मार्टी और मेलिंडा ने ‘सैकड़ों घंटे रिसर्च’ में बिताया. लेकिन जब उन्होंने अपनी चुनी हुई सरोगेट मदर को शराब पीते हुए पकड़ा, तो उस नाटकीय पल ने उनके माता-पिता बनने के सपनों को एक दुःस्वप्न में बदल दिया. दंपति ने कैलिफोर्निया में एक नई लेकिन प्रतिष्ठित सरोगेसी एजेंसी से संपर्क किया था. जिसने उन्हें एक युवा महिला से मिलवाया था. जो ‘कागजों पर भरोसेमंद और फोन पर बात करने में अच्छी लगती थी.’ वहां से दोनों पक्षों ने मनोवैज्ञानिक जांच की और सरोगेट ने मेडिकल जांच पास की. फिर दंपत्ति के भ्रूण को आईवीएफ क्लिनिक के जरिये सरोगेट मदर में डाल दिया गया.

सरोगेसी की फीस लगभग 100,000 डॉलर
मार्टी ने कहा कि सरोगेसी की फीस लगभग 100,000 डॉलर थी. जिसमें ‘30,000 डॉलर एजेंसी को, 65,000 डॉलर सरोगेट मदर को और 5,000 डॉलर कानूनी फीस के रूप में दिए गए.’ कांट्रैक्ट के हिस्से के रूप में मार्टी और उनकी पत्नी को अपनी सरोगेट के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत करना पड़ा ‘जो लगभग 40 पेज का था और इन समझौतों में ऐसी चीजें शामिल थीं जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.’

कौन है सोफिया पटेल? जिसके एक पोस्ट ने अमेरिका चुनाव में मचाया बवाल, ट्रंप ने लपक के ब्रिटेन PM को साधा

सरोगेसी का कड़ा कांट्रैक्ट
कांट्रैक्ट में कुछ बिंदुओं का विवरण देते हुए, मार्टी ने खुलासा किया कि ‘गर्भावस्था के दौरान ड्रग्स और शराब का सेवन सख्त मना है. साथ ही देश से बाहर जाना भी मना है. घरेलू हवाई यात्रा केवल डॉक्टर के पत्र के साथ ही संभव है. ‘सरोगेट अंतिम तिमाही में राज्य से बाहर भी नहीं जा सकती है, और वे बिना पहले से ली गई मंजूरी के नया यौन साथी नहीं बना सकती हैं.’ बहरहाल मार्टी ने बताया कि ‘यह बहुत कठिन फैसला था, लेकिन उनका भरोसा टूट चुका था.’

Tags: America News, Health, Health News, Illegal alcohol

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here