Storm In America: अमेरिका में खतरे की घंटी बज रही है. कुछ शहरों में विशाल तूफान कहर बरपा रहा है और हैरान करने वाली बात ये है कि अमेरिका में 100 मिलियन से ज्यादा लोग इस तूफान की चपेट में आने वाले हैं. तूफान के चलते मिसिसिपी, नॉर्थ प्लेंस, टेक्सास-ओखलाहोमा में बवंडर और तूफान का खतरा मंडरा रहा है.
नेशनल वेदर सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तूफान के चलते 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. यही नहीं कुछ इलाकों में इसकी गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा भी पहुंच सकती है. मौसम विभाग वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कनाडा बॉर्डर से लेकर टैक्सस तक तेज रफ्तार में हवाएं चल सकती है.
लॉस एंजेलिस में बने बाढ़ के हालात
इस तूफान के चलते बीते गुरुवार (13 मार्च, 2025) को पूर्वी लॉस एंजेलिस में बाढ़ के हालात बन गए थे तो वहीं शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को इसके चलते कैलिफोर्निया के सेंट्रल कोस्ट पर भारी बारिश ने तबाही मचाई.
7:36pm CDT #SPC_Watch WW 36 TORNADO AR IL IN KY MO MS TN 150030Z – 150800Z, pic.twitter.com/KFoX7tTuIO
— NWS Storm Prediction Center (@NWSSPC) March 15, 2025
टॉरनेडो का खतरा सबसे ज्यादा
स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार, आने वाले शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को मिसिसिपी, केंटकी, टेनेसी, मिसौरी, इलिनोइस, आयोवा और अर्कांसस में तेज हवाओं के साथ बवंडर तबाही मचा सकता है. इसी के साथ ओलावृष्टि होने की भी पूरी संभावनाएं हैं. ओलों का आकार एक बेसबॉल जितना बड़ा हो सकता है और शनिवार (22 मार्च, 2025) को इनकी स्थिति और खराब हो सकती हैं.
अलबामा में इमरजेंसी घोषित
इस तूफान से सबसे ज्यादा खतरा बर्मिंघम, न्यू ऑरलियन्स और अलबामा के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा, जहां पर टॉरनेडो की स्थिति बनी हुई है. तूफान के चलते अलबामा की गवर्नर केई आइवी ने तो पहले ही इमरजेंसी घोषित कर दी. वहीं स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के बिल बंटिंग का कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक दक्षिणी राज्यों में विशाल बवंडर के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है.
एरिज़ोना और उटाह में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी
उत्तर और दक्षिणी डकोटा के साथ-साथ मिनेसोटा में भी जोरदार बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई हैं. यहां पर 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है. बीते गुरुवार से ही लगातार एरिज़ोना और उटाह के पहाड़ी इलाकों में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया जा रहा है. इसके चलते उत्तरी एरिज़ोना में आई-40 हाईवे के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है.
टेक्सास और ओक्लाहोमा के जंगलों में आग का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, टेक्सास, ओक्लाहोमा और दक्षिण-पूर्वी कंसास में गर्म मौसम की वजह से जंगलों में आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा है. यहां की कुछ जगहों पर लगभग 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो आग का कारण बन सकती है. टेक्सास में से आधे से ज्यादा काउंटियों में पहले से ही आग जलाने पर रोक लगा दी गई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News