भारत के साथ सख्त रुख अपनाएंगे तो चीन से कैसे लड़ेंगे? ट्रंप ने दिया ये जवाब

Must Read

Last Updated:February 14, 2025, 05:30 IST

Donald Trump News: टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के नए कदम से अमेरिका और उसके साझेदारों तथा प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच व्यापक आर्थिक गतिरोध पैदा होने की आशंका जताई जा रही है.

व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (एएनआई)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने व्यापारिक साझेदारों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की.
  • अमेरिका किसी को हराना नहीं चाहता, बल्कि अच्छा काम करना चाहता है.
  • भारत पर भी पारस्परिक टैरिफ का असर पड़ने की संभावना है.

वॉशिंगटन. अमेरिका किसी को भी हरा सकता है, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों की तरफ से पूछे गए एक सवाल के जवाब यह कहा. ट्रंप के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठे थे. दरअसल, ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात से ठीक पहले व्यापारिक साझेदारों से आयात पर व्यापक पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariff) लगाने वाले आदेश पर बृहस्पतिवार को साइन किए. इसके तहत अमेरिका किसी देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर वही टैरिफ लगाएगा, जो ये देश अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामान पर लगाते हैं. इसका असर भारत पर भी पड़ने की संभावना है.

इसी सिलसिले में जब ट्रंप ने पूछा गया कि अगर वह भारत के साथ सख्त रुख अपनाएंगे तो ऐसे में अमेरिका चीन से कैसे लड़ेगा? उन्होंने कहा, “हम किसी को भी हराने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं. लेकिन हम किसी को भी हराना नहीं चाहते हैं, हम वास्तव में अच्छा काम करना चाहते हैं. हमने अमेरिकी लोगों के लिए शानदार काम किया है. हमारे पास 4 साल बहुत अच्छे थे और हम एक गलत प्रशासन की वजह से मुसीबत में फंस गए थे… अब, हम इसे वापस एक साथ रख रहे हैं. मुझे लगता है कि यह पहले की तुलना में बहुत मजबूत या पहले की तुलना में बहुत मजबूत होने जा रहा है.”

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -