Last Updated:March 07, 2025, 08:28 IST
Houston Airport Woman Drama: अमेरिका के ह्यूस्टन एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरी थी. जब यह प्लेन हवा में था, महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए. महिला ने प्लेन के अंदर ही जमकर हंगामा किया. प्लेन को तुरंत एयरपो…और पढ़ें
प्लेन में महिला ने की हदें पार. (AI Picture)
Houston Airport Woman Drama: अमेरिका के ह्यूस्टन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद प्लेन के अंदर बीते सोमवार को एक महिला ने शर्म और हया की सभी हदों को पार कर दिया. साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्लेन में महिला सवार थी. महिला को अचानक बिना किसी उकसावे के गुस्सा आ गया और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला ने अपने सभी कपड़ों को उतार दिया. इसके बाद वो पायलेट के पास जाने लगी. करीब 25 मिनट तक प्लेन के अंदर यह ड्रामा चलता रहा.
प्लेन में मौजूद कैबिन क्रू महिला को रोकने का हर संभव प्रयास करता रहा, लेकिन उसके आगे किसी की भी एक नहीं चली. वो फ्लाइट के अंदर इधर से उधर घूमती रही. विमान ने ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और सोमवार को फीनिक्स जा रहा था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने उड़ान के बीच में ही उठकर यात्रियों के सामने अपने कपड़े उतार दिए. साथी यात्री मैसी एस्टेवेज के अनुसार, अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले महिला ने लगभग आधे घंटे तक विमान के अंदर परेड की.
एयरलाइंस ने मांगी माफी
ह्यूस्टन पुलिस विभाग द्वारा महिला को उसका मेडिकल मूल्यांकन करने के लिए ले जाया गया. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इस घटना पर एक बयान जारी किया और यात्रियों से उनकी उड़ान में व्यवधान के लिए माफ़ी मांगी. बयान में कहा गया है, “स्थानीय लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने सोमवार दोपहर ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली फ्लाइट 733 में मौजूद महिला यात्री को हिरासत में लिया. उड़ान भरने के बाद प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर बुलाना पड़ा. हमने देरी के लिए कस्टमर्स से माफ़ी मांगी है और उनके धैर्य की सराहना की है. हमारी टीमें उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रही थीं.”
कॉकपिट का दरवाजा पीटने लगी महिला
रिपोर्ट के अनुसार, महिला विमान से उतरने की मांग कर रही थी और उसने यह भी दावा किया था कि वह बायपोलर विकार से पीड़ित है. अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले महिला ने कॉकपिट में प्रवेश करने की भी कोशिश की. एक यात्री ने कहा कि वह हमारी ओर मुड़ी और अपने सारे कपड़े उतार दिए. एक वीडियो में, महिला गलियारे से नीचे भागने से पहले “रुको, रुको, रुको” चिल्लाती हुई दिखाई दे रही थी. यात्री ने कहा कि और फिर वह विमान के सामने की ओर वापस जाने लगी और कॉकपिट के दरवाजा पीटने लगी. वो चिल्लाते हुए अंदर जाने के लिए कहने लगी. एक अन्य शख्स ने कहा कि बहुत अजीब है कि महिला अंदर तांडव करती रही लेकिन किसी ने भी उसे रोकने के लिए सुध नहीं ली.
March 07, 2025, 08:28 IST
खूबसूरत महिला ने प्लेन टेकऑफ के बाद की सारी हदें पार, पहले उतारे कपड़े, फिर…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News