Last Updated:March 10, 2025, 21:37 IST
नॉर्थ सी में अमेरिकी लॉजिस्टिक्स कंपनी क्राउली का जहाज स्टेना इमैक्युलेट पुर्तगाली कंटेनर सोलोंग से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. 37 लोगों को बचाया गया, एक अस्पताल में है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.
जब बीच समंदर लग गई दो जहाजों में आग.
हाइलाइट्स
- नॉर्थ सी में दो जहाज टकरा गए हैं. इसके बाद तेल से भरे जहाज में आ लग गई.
- जेट ईंधन लेकर जा रहा अमेरिकी जहाज पुर्तगाली कंटेनर सोलोंग से जा टकराया.
- अभी तक 37 लोगों को बचाया जा चुका है, कई लोगों की हालत चिंताजनक.
नॉर्थ सी में दो जहाज टकरा गए हैं. इसके बाद तेल से भरे जहाज में आ लग गई. और टैंकर धू-धू कर जलने लगे. एक जहाज अमेरिकी लॉजिस्टिक्स कंपनी क्राउली का स्टेना इमैक्युलेट है जो जेट ईंधन लेकर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे पुर्तगाली ध्वज वाले कंटेनर सोलोंग से जा टकराया. इसके बाद तेल लेकर जा रहे जहाज में भीषण आग लग गई. समंदर में ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं. इस जहाज पर सैकड़ों लोग सवार थे. अभी तक 37 लोगों को बचाया जा चुका है. उनकी हालत के बारे में अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली है.
जहाज के मालिक ने कहा, पूर्वी यॉर्कशायर तट पर हुई टक्कर के बाद जेट ईंधन उत्तरी सागर में फैल रहा है. स्थानीय सांसद ग्राहम स्टुअर्ट ने बताया कि एक व्यक्ति अस्पताल में है, जबकि दोनों दलों के 36 अन्य लोग सुरक्षित हैं और उनका पता लगा लिया गया है. वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर से विशाल आग का गोला और घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
अमेरिका का खास जहाज
टक्कर उस वक्त हुई जब स्टेना इमैक्युलेट लंगर डाले हुए था, तभी पीछे से आकर पुर्तगाली जहाज ने टक्कर मार दी. यह जहाज उन 10 जहाजों में से एक है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना संघर्ष या आपात स्थिति के दौरान ईंधन ले जाने के लिए करती है. फ्लोरिडा स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, टक्कर के कारण आग लग गई और ईंधन निकलने की सूचना मिली. स्टेना इमैकुलेट के चालक दल ने जहाज पर कई विस्फोटों के बाद जहाज को छोड़ दिया. सभी क्रॉली नाविक पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यह जेट ईंधन अमेरिकी सरकार का था. अमेरिकी वायु सेना के ब्रिटेन में कई अड्डे हैं. वहां पर इन्हें रखना था.
आग बुझाने की कोशिश जारी
हंबरसाइड से एक कोस्टगार्ड हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर है. साथ ही, एक कोस्टगार्ड विमान और आग बुझाने वाले जहाज भी मदद कर रहे हैं. लाइफबोट भी भेजी गई हैं. हमें अभी पता चला है कि पिछली घटना के बाद केवल एक चालक दल का सदस्य अस्पताल में है. स्थानीय कार्यकर्ता नियाल स्टीवेन्सन ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने आज सुबह 09:30 GMT के बाद “बहुत सारी एम्बुलेंस” और खोज एवं बचाव दल को आते देखा. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर आठ या नौ एम्बुलेंस और कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. उन्होंने आगे कहा, यह पूरी तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठने जैसी स्थिति थी.
March 10, 2025, 21:37 IST
जब बीच समंदर लगी आग, धू-धू कर जल उठे तेल से भरे टैंकर, टेंशन में आए कई देश
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News