हार्वर्ड ने $27 में खरीदा, वही असली Magna Carta! 800 साल पुराना बेशकीमती खजाना

Must Read

Last Updated:May 20, 2025, 21:38 IST

Magna Carta Copy: ब्रिटिश रिसर्चर्स ने खुलासा किया है कि हार्वर्ड लॉ स्कूल के पास मौजूद मैग्ना कार्टा की ‘कॉपी’ असल में 1300 ईस्वी की एक दुर्लभ मूल प्रति है. यह दस्तावेज, जिसे 1940 में महज $27.50 में खरीदा गया …और पढ़ें

27 डॉलर में खरीदा गया दस्तावेज निकला असली Magna Carta (Photo : Harvard Law School/YouTube)

हाइलाइट्स

  • हार्वर्ड ने $27 में खरीदी असली Magna Carta की प्रति.
  • यह प्रति 1300 ईस्वी की दुर्लभ मूल प्रति है.
  • Magna Carta ने लोकतंत्र और मानवाधिकारों की नींव रखी.

नई दिल्ली: 1946 में अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल ने एक पुरानी और धुंधली सी दिखने वाली ‘कॉपी’ खरीदी. कीमत थी सिर्फ 27.50 डॉलर. उस वक़्त किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये मामूली दस्तावेज असल में इतिहास के सबसे अहम चार्टर्स में से एक का ओरिजिनल संस्करण है: Magna Carta. अब, ब्रिटेन के King’s College London और University of East Anglia के इतिहासकारों ने इसका रहस्य खोला है. उनके अनुसार, ये कोई साधारण कॉपी नहीं, बल्कि 1300 ईस्वी में King Edward I द्वारा जारी की गई ‘मैग्ना कार्टा’ की असली प्रति है. आज तक ऐसी केवल सात ही प्रतियां जानी जाती थीं. अब यह आठवीं सामने आ गई है.

क्या है मैग्ना कार्टा?

1215 में पहली बार इंग्लैंड के राजा John ने मैग्ना कार्टा पर साइन किया था. यही वो दस्तावेज था जिसने पहली बार यह स्थापित किया कि राजा कानून से ऊपर नहीं है. ये लोकतंत्र और मानवाधिकारों की नींव रखने वाला चार्टर था. इसके बाद 1300 में Edward I ने इसका अंतिम आधिकारिक संस्करण जारी किया, जिसे ‘Confirmation of the Charters’ कहा जाता है. हार्वर्ड के पास मिली प्रति इसी संस्करण की है.

कैसे हुआ खुलासा?

शोधकर्ताओं ने पाया कि दस्तावेज का साइज और उसमें लिखे अक्षरों की शैली (जैसे ‘Edwardus’ में बड़ा ‘E’) बिल्कुल वैसी ही है जैसी बाकी छह असली प्रतियों में है. इसकी हैंडराइटिंग, स्याही और पेपर की बनावट भी वही संकेत देती है.

King’s College London के प्रोफेसर डेविड कारपेंटर कहते हैं, ‘यह कोई धुंधली-सी कॉपी नहीं, बल्कि असली मैग्ना कार्टा है. वह भी ऐसे समय की जब इसका ऐतिहासिक महत्व और भी बढ़ गया था.’

कितना खास है ये दस्तावेज़?

ये वही Magna Carta है जिसने अमेरिका का Declaration of Independence और Constitution तैयार करने में प्रेरणा दी. दुनियाभर में कई संविधान और मानवाधिकार कानून इसी से प्रभावित हैं. यह दस्तावेज सिर्फ कागज नहीं, बल्कि इंसानी आजादी का प्रतीक बन चुका है.

कितने में खरीदी गई थी?

1946 में हार्वर्ड लॉ स्कूल की लाइब्रेरी ने इसे $27.50 में खरीदा था. आज के हिसाब से ये लगभग $470 (करीब ₹39,000) बनते हैं. यानी कुछ हज़ार में एक अमूल्य ऐतिहासिक धरोहर मिल गई. इस खोज के बाद उम्मीद की जा रही है कि हार्वर्ड अब इस ऐतिहासिक दस्तावेज को फिर से रिस्टोर करेगा और जनता के सामने रखेगा.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखें
homeworld

हार्वर्ड ने $27 में खरीदा, वही असली Magna Carta! 800 साल पुराना बेशकीमती खजाना

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -