आ गई खुशखबरी… अब होमवर्क की टेंशन छोड़ दें बच्चे, आपके लिए बन गया कानून, जानिए

0
9
आ गई खुशखबरी… अब होमवर्क की टेंशन छोड़ दें बच्चे, आपके लिए बन गया कानून, जानिए

नई दिल्ली: आजकल बच्चों पर स्कूलों की ओर से बहुत दवाब होता है. एक तो उनका बस्ता भारी होता है. दूसरा उनके ऊपर होमवर्क का अतिरिक्त दवाब होता है. ऐसे में बच्चे अक्सर तनाव में ही रहते हैं. मगर बच्चों का अब होमवर्क वाला बोझ कम होगा. जी हां, अमेरिका में इसे लेकर बड़ा कदम उठाया गया. दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में बुधवार को छात्रों पर होमवर्क के मानसिक तनाव को कम करने लिए एक नया कानून लागू किया गया. इस कानून का उद्देश्य छात्रों के होमवर्क के बोझ को कम करना है.

कैलिफोर्निया में यह कानून 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गया है. इसे गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने सितंबर 2024 में मंजूरी दी थी. इस कानून का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देना है और होमवर्क में स्थिरता और स्पष्टता सुनिश्चित करना है. इस विधेयक को कैलिफोर्निया की प्रांतीय असेम्बली सदस्य पिलर शियावो ने पेश किया था. उनका मानना था कि छात्र, जैसे उनकी बेटी सोफिया जॉनसन, अक्सर भारी होमवर्क की वजह से तनाव महसूस करती थी.

इस कानून का उद्देश्य शैक्षिक समानता और होमवर्क की प्रभावशीलता को सुधारना है. हालांकि, यह कानून होमवर्क पर प्रतिबंध नहीं लगाता. इसकी बजाय यह स्थानीय शैक्षिक एजेंसियों (एलईए) को हर कक्षा स्तर के लिए होमवर्क नीतियां बनाने और नियमित रूप से अपडेट करने की जिम्मेदारी देता है. इसके लिए, कैलिफोर्निया शिक्षा विभाग 1 जनवरी 2026 तक दिशा-निर्देश जारी करेगा, ताकि स्कूल जिलों को एक केंद्रीकृत संसाधन मिल सके.

हालांकि, अमेरिका में इसे लेकर कुछ चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. कुछ शिक्षक और अभिभावक चिंतित हैं कि होमवर्क की आवश्यकताओं को कम करने से शैक्षणिक मानक प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, इसके समर्थकों का कहना है कि इस कानून का उद्देश्य होमवर्क को पूरी तरह से खत्म करना नहीं है, बल्कि इसे अधिक सहायक और छात्रों की भलाई के अनुसार बनाना है.

Tags: School news, US News, World news

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here