Agency:पीटीआई
Last Updated:January 26, 2025, 05:01 IST
Israel-Hamas Latest News: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग थम चुकी है. फाइटर जेट की गड़गड़ाहट और और बंदूकों के मुंह बंद हो चुके हैं. अब एक खुफिया रिपोर्ट ने आशंकाएं बढ़ा दी हैं.
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में हमास की ओर से 15000 फाइटर को भर्ती करने की बात सामने आई है.
न्यूयॉर्क. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग तकरीबन 15 महीने बाद खत्म हो चुकी है. दोनों पक्षों के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद महीनों बाद वेस्ट एशिया में शांति आई है. इजरायल की तरफ से हमास और फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जा रहा है तो दूसरी तरफ हमास ने भी बंधक बनाए गए इजरायलियों को छोड़ रहा है. इन सबके बीच अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिससे इजरायल-हमास के बीच महज कुछ दिनों पहले शांति बहाल करने पर बनी सहमति पर शंका के बादल मंडराने लगे हैं. अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में पता चला है कि इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से हमास ने 10 से 15 हजार लड़ाकों की संगठन में भर्ती की है. बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के चलते गाजा में व्यापक तबाही मची है. 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सीजफायर पर सहमति बनी है.
अमेरिकी कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, हमास ने इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से 10,000 से 15,000 लड़ाकों की भर्ती की है. इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित लड़ाके इजरायल के लिए लगातार खतरा बने रह सकते हैं. सूत्रों ने आगे बताया कि खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि उस अवधि के दौरान इतनी ही संख्या में हमास के लड़ाके मारे भी गए हैं. हमास और इज़राइल ने 15 महीने के संघर्ष के बाद रविवार को युद्धविराम शुरू हुआ है. इजरायल-हमास युद्ध के चलते पूरा वेस्ट एशिया तनाव की गिरफ्त में आ गया. फिलिस्तीन और गाजा पट्टी में गंभीर मानवीय संकट भी खड़ा हो गया.
बॉर्डर पर बना डाली सुरंग, ट्रक से करते थे क्रॉस, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ऐसा राज, मच गई खलबली, अफसर भी सन्न
ब्लिंकन ने पहले ही दे दिए थे संकेत
दरअसल, बाइडन सरकार के कार्यकाल के अंतिम सप्ताहों में हमास को लेकर खुफिया जानकारी पर अपडेट दिय गया था. इसमें बताया गया कि तमाम तरह की दिक्कतों और मुश्किलों के बावजदू हमास हजारों की तादाद में नए लड़ाकों को संगठन में भर्ती करने में कामयाब रहा. इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इनमें से अधिकांश अविवाहित और अनट्रेंड हैं. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले बाइडन सरकार में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन हमास की मंशा को लेकर पहले ही ठोस संकेत दे दिए थे. उन्होंने हमास द्वारा बड़ी तादाद में लड़ाकों की भर्ती करने की आशंका जाहिर की थी. ब्लिंकन ने यह भी बताया था कि हमास ने जितने लड़ाकों को खोया, तकरीबन उतने को ही रिक्रूट भी कर लिया.
इजरायल संग युद्ध में हमास के कितने लड़ाके मारे गए?
एंटनी ब्लिंकन ने हमास के मारे गए लड़ाकों की संख्या के बारे में कोई बात नहीं कही थी, लेकिन इजरायल गाजा में कम से कम 20 हजार हमास लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया है. हमास के आर्म्ड विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने जुलाई 2024 में हजारों की तादाद में नए लड़ाकों को भर्ती करने की बात कही थी. अब अमेरिकी इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है. बता दें कि सीजफायर के बाद हमास गाजा में पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. हमास ने शांति समझौते पर सहमति बनने के तुरंत बाद ही पहले की तरह सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर दी है. बता दें कि इजरायली हमले में गाजा पूरी तरह से मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 05:01 IST
सीजफायर डन, पर हार नहीं मानेगा हमास, इजरायल से मुकाबला के लिए मुकम्मल तैयारी
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News