‘वे सभी अपराधी थे’, अवैध अप्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में भेजने पर क्या बोले माइक पोम्पियो

Must Read

Former US Secretary of State Mike Pompeo : संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के भारत लौटे अवैध अप्रवासियों को लेकर भी बात की. उन्होंने अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों के हाथ-पैर बांधकर भेजने पर अपने बयान दिया.

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, “वह भी अपराधी थे. जिन अवैध अप्रवासियों को अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने वापस भारत भेजा वह न सिर्फ हिंसक अपराधी थे, बल्कि उनमें से कई तो सजायाफ्ता भी थे. दुनियाभर को ये लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप अवैध अप्रवासियों को इस तरीके से भेजकर कोई ट्रिक खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा कतई नही है. ट्रंप का इस मामले में संदेश साफ है कि जो भी अमेरिका मे अवैध तरीके से घुसपैठ करेगा, उसे वापस उसी के देश भेज दिया जाएगा.”

बाइडेन प्रशासन में बिगड़ गया था इमिग्रेशन सिस्टम

माइक पोम्पियो ने कहा, “पूर्ववर्ती बाइडेन सरकार के 4 सालों में अमेरिका का इमिग्रेशन सिस्टम काफी बिगड़ गया था, जिसे अब डोनाल्ड ट्रंप ठीक कर रहे हैं और यह अमेरिका और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए भी काफी जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा, “दुनिया को सभी देशों को ऐसा करना जरूरी है.”

पहले के जैसे रहेंगे भारत और अमेरिका के संबंध”- माइक पोम्पियो

माइक पोम्पियो ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के रिश्ते काफी बेहतर है और जिस तरह ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भारत के साथ रिश्ते बनाए रखे थे, उसी तरह वह अपने दूसरे कार्यकाल में भी बनाए रखेंगे. ट्रंप खुद को टैरिफ मैन कहते हैं और उन्हें लगता है कि टैरिफ लगाना बेहद जरूरी है.”

उन्होंने कहा, “ट्रंप मानते हैं कि किसी भी दो देशों के बीच द्विपक्षीय घाटा नहीं होना चाहिए. उन्हें पूरा विश्वास है कि टैरिफ के मामले को लेकर भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब नहीं होंगे. दोनों देशों के विदेश मंत्री और अधिकारी इस मामले पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

यह भी पढे़ंः द कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को कोर्ट से राहत, वकील ने की रिहाई की मांग तो जज बोले- वारंट रद्द किया, केस नहीं!

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -