सवारी बैठाकर ‘उड़’ जाती है ये कार, निकल आते हैं पंख, सड़क से सीधा पहुंचा देती है आसमान में

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 15:26 IST

Flying Car: कभी हॉलीवुड और कार्टून फिल्मों में दिखने वाली उड़ने वाली कारें अब हकीकत बन चुकी हैं. साल 2026 तक ऐसी कारें बाज़ार में आ जाएंगी, जो सवारी बिठाते ही उड़ जाएंगी. सुनने में ये अजीब लेकिन सच है.

सड़क से सीधा आसमान में पहुंचा देगी कार. (Credit- @kleinvision4411/Youtube)

रोज़ाना ट्रैफिक जाम में फंसने वाले लोगों के लिए अब विज्ञान ने एक अलग ही विकल्प निकाल लिया है. अब हमारी ज़िंदगी में उड़ने वाली कार भी आ जाएगी, यह किसी सपने के सच होने जैसा है. पहले हमारे लिये ये असंभव लगता था लेकिन अब स्लोवाकिया की कंपनी क्लेन विजन की ‘एयरकार’ इस सपने को हकीकत में बदल रही है. यह अनोखी कार, जो सड़क पर भी चलती है और आसमान में भी उड़ती है.

क्लेन विजन की पहली एयरकार को स्लोवाक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (EASA) से हवाई योग्यता का प्रमाणपत्र मिल चुका है. इस कार ने 200 से ज्यादा बार उड़ान भरी और उतरने का परीक्षण किया है. इतना ही नहीं, इसने नाइट्रा से ब्रातिस्लावा तक 35 मिनट का हवाई सफर भी सफलतापूर्वक पूरा किया. इस गर्मी में इसका दूसरा मॉडल एयरकार 2, परीक्षण के लिए तैयार है और जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो सकता है.

एयरकार की खासियत

एयरकार की खूबियां इसे बेहद खास बनाती हैं. यह सड़क पर 124 मील प्रति घंटा (लगभग 200 किमी/घंटा) और हवा में 154 मील प्रति घंटा (लगभग 250 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल सकती है. यह एक बार में 620 मील (लगभग 1000 किमी) तक की उड़ान भर सकती है. सबसे मजेदार बात यह है कि जब कार को हवाई मोड में बदला जाता है, तो इसके पंख और पीछे पूंछ जैसी संरचना अपने आप बाहर निकल आते हैं, जो इसे एक छोटे हवाई जहाज की तरह बनाता है.

कीमत है काफी ज्यादा

हालांकि, यह कार हर किसी की पहुंच में नहीं होगी. एयरकार 2 की अनुमानित कीमत 6.5 से 8 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा, इसे उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत होगी, जिससे यह आम लोगों के लिए अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बावजूद इसके कंपनी का कहना है कि वे इसे भविष्य में और सस्ता और सुलभ बनाने की कोशिश करेंगे.

आसमान में उड़ जाएगी कार. (AI Generated)

मिल चुका है अवॉर्ड

क्लेन विजन के संस्थापक स्टीफन क्लेन को हाल ही में ‘लिविंग लीजेंड्स ऑफ एविएशन’ की ओर से इंजीनियरिंग में विशेष सम्मान मिला है. स्टीफन ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि एयरकार उनका एक पुराना सपना है, जिसके जरिए मैं आम लोगों को उड़ान की आजादी देना चाहता हूं. कार का नया मॉडल इस सपने के और करीब लोगों को पहुंचा रहा है.

भविष्य का वाहन है ये

एयरकार न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या का हल हो सकती है, बल्कि यह यात्रा के तरीके को भी पूरी तरह बदल सकती है. सड़क और आसमान को जोड़ने वाली इस तकनीक से निजी परिवहन का नया युग शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी इसे बड़े पैमाने पर अपनाने में समय लगेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से भविष्य की एक झलक है.

authorimg

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

सवारी बैठाकर ‘उड़’ जाती है ये कार, निकल आते हैं पंख, सीधा पहुंचाती है आकाश में

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -