Last Updated:April 18, 2025, 08:07 IST
Florida University Shootout: फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में 20 साल के बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत और छह घायल हुए. हमलावर शेरिफ डिप्टी का बेटा है और पुलिस हिरासत में है.
फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में गोली चलने का मामला सामने आया है. (Reuters)
हाइलाइट्स
- फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 2 की मौत, 6 घायल.
- हमलावर शेरिफ डिप्टी का बेटा, पुलिस हिरासत में.
- कैंपस में सुबह 11:50 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट.
वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गुरुवार को दिल दहलाने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया. 20 साल के एक बंदूकधारी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें दो लोगों की जान चली गई और छह घायल हो गए. इस खूंखार हमलावर को पुलिस ने गोली मारकर काबू किया और अब वह हिरासत में है. खास बात है कि वह शेरिफ डिप्टी का बेटा है. अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह करीब 11:50 बजे कैंपस में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आने लगी. छात्र और उनके माता-पिता डर गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हर तरफ चीख-पुकार और डर का माहौल था.
खबर अपडेट की जा रही है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News