समंदर में मछली पकड़ रहा था मछुआरा, जाल में फंसी ऐसी चीज… कीमत सीधे 14 करोड़ रुपए

Must Read

नई दिल्ली: दुनिया में कब-कहां किसे क्या मिल जाए कोई नहीं जानता. दुनिया अचंभाओं से भरी है. यहां पल-पल सस्पेंस है. कब किसके साथ क्या हो, कौन जानता है. कभी-कभी कुछ चीजें जिंदगी में ऐसी हो जाती हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अमेरिका में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. शख्स मछुआरा है. वह समंदर में मछली पकड़ता है. हर दिन की तरह वह एक दिन मछली पकड़ने गया. मगर उसे मछली की जगह एक ऐसी चीज हाथ लगी, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

जी हां, फ्लोरिडा में एक मछुआरे को मछली पकड़ने के दौरान कुछ अलग ही चीज हाथ लग गई. दरअसल, मछुआरे ने जाल में मछली की जगह कुछ और ही फांस लिया. जाल में 55 पाउंड से ज्‍यादा का कोकीन था, जिसकी कीमत 17 लाख डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बताई जा रही है. ब्रेवार्ड काउंटी के पास अटलांटिक महासागर में मछुआरे को तैरता हुआ 25 किलो कोकीन दिखा था.

ड्रग्स पर बिच्छू के निशान बने हुए थे. मछुआरे को समझ आ गया कि उसके हाथ जो चीज लगी है, वह ड्रग्स है और इसकी मार्केट में कीमत करोड़ों में है. उसने उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उस मछुआरे की इस नेक काम के लिए जमकर तारीफ़ की. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि ये कोकीन किसी की नाव से ‘गलती’ से समुद्र में गिर गया होगा. उन्होंने मछुआरे को इनाम देने की बात कही है.

पुलिस ने कहा कि मछुआरे का शुक्रिया किया और कहा कि उन्होने ठीक किया कि ड्रग्स मिलने के बाद उनकी एजेंसी से संपर्क किया. ड्रग्स पर बिच्छू का लोगो बना हुआ था और वो वाटरप्रूफ़ पैकेट में बंद थी. इस कोकीन के मिलने के बाद से पुलिस ने इसके मालिक की तलाश तेज कर दी है. इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Tags: US News, World news

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -