2700 KM की रफ्तार से धरती की ओर आई आफत, आसमान में धधक उठी आग, फ‍िर आया चीन का एंगल

Must Read

अमेर‍िका के आसमान में आधी रात अचानक आग धधक उठी. ऐसा लगा क‍ि मानो कोई मिसाइल आ रही हो. क‍िसी ने कहा कि उल्‍कापिंड की बौछार है. फ‍िर चीन का एंगल सामने आते ही सब अलर्ट हो गए. पता चला क‍ि यह एक चीनी सैटेलाइट थी, जो धरती के वायुमंडल में आते ही आग का गोला बन गई. इसकी स्‍पीड 2700 KM से भी ज्‍यादा थी. सोशल मीडिया में इसकी फुटेज जमकर वायरल हो रही हैं, ज‍िसमें आसमान में एक आग का गोला नजर आता है.

हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल ने बताया, सुपरव्यू -1 02 सैटेलाइट (GaoJing 1-02 commercial imaging satellite) रात के समय न्यू ऑरलियन्स के ऊपर टूट गया. लुइसियाना, अलबामा, मिसिसिपी, अर्कांसस और मिसौरी के लोगों ने इस घटना को देखा और चौंक गए. अमेरिकी उल्का सोसाइटी ने इसे 120 से अधिक बार देखा. कई लोगों ने इसे अपने कैमरे में भी कैद क‍िया. एक यूजर ने लिखा, मैंने अभी-अभी अलबामा में एक उल्‍का को धरती पर ग‍िरते हुए देखा है. यह बहुत बड़ा था. नजारा अद्भुत था. दूसरे ने लिखा, ऐसा लगा क‍ि जैसे आसमान में क‍िसी ने क्रिसमस की लाइट्स जला दी हों.

रात 11 बजे आसमान में धधकी आग
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरव्यू -1 02 उपग्रह 27,400 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा था. 21 द‍िसंबर की रात 11.08 बजे अचानक यह नीचे आ गया और न्यू ऑरलियन्स के ऊपर हमारे वायुमंडल में प्रवेश क‍िया. इसकी स्‍पीड की वजह से वायुमंडल में घर्षण पैदा हुई और आग लग गई. इसके बाद यह मिसिसिपी, अर्कांसस और मिसौरी की ओर चला गया.

Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Khabre jara hatke, Weird news

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -