Emergency Landing of FedEx Cargo Plane : FedEx के एक कार्गो प्लेन की शनिवार (1 मार्च, 2025) को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के व्यस्त एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल, प्लेन के इंजन में उड़ान के दौरान एक चिड़िया के टकराने के कारण आग लग गई थी, जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुबह के समय आसमान में प्लेन में आग लगा हुआ देखा जा सकता है.
एसोसिएटेड प्रेस ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के पोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता लेनिस वैलेंस के हवाले से बताया कि इमरजेंसी के बाद प्लेन को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया. गनिमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है और कार्गो प्लेन में लगी आग को इंजन तक ही सीमित रखा गया.
प्लेन में मौजूद थे तीन लोग, सभी सुरक्षित
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइवएटीसी के रिकॉर्ड किए गए ऑडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्लेन को चिड़िया के संभावित रूप से टकराने के बाद बंद कर तुरंत ही एयरपोर्ट की तरफ वापस लौटना होगा.
वहीं, दूसरा व्यक्ति ने कहा, “हमें विश्वास है कि हमने उनके राइट विंग के इंजन को गिरते हुए देखा है.” रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो से यह बात पता चली है कि जब चिड़िया प्लेन से टकराई तब प्लेन जमीन से कई सौ फीट ऊपर था.
इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रोका गया एयर ट्रैफिक
उल्लेखनीय है कि फेडएक्स के कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिए एहतियात के तौर पर एयर ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि, कुछ समय के देर इस फिर से शुरू कर दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, “प्लेन शनिवार (1 मार्च) को सुबह में 8 बजे के बाद लैंड हुआ और इसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित रूप से प्लेन से उतारे गए.”
A FedEx Boeing plane engine caught fire and was forced to emergency land at Newark airport. I am so sick of this shit.
— Tiffany Fong (@TiffanyFong_) March 1, 2025
घटना को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
इस घटना के बाद फेडएक्स कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “यह प्लेन इंडियाना पोलिस जा रहा था लेकिन चिड़िया के टकराने के बाद आपात स्थिति बन गई, जिसके बाद प्लेन इंजन में क्षति के साथ सुरक्षित रूप से वापस नेवार्क लौटा.”
एपी ने कंपनी के प्रवक्ता ऑस्टिन केमकर के हवाले से कहा, “इस घटना के दौरान हमारे फेडएक्स के पायलट ने जिस तरह से अपनी ट्रेनिंग, विशेषज्ञता और प्रोफेनलिज्म को दर्शाया है, वह काबिलेतारीफ है. हम अपने क्रू और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स के जल्द कार्रवाई करने के लिए आभारी हैं.”
एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन करेगा दुर्घटना की जांच
द फेडरेशन एविएशन एडिमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बयान जारी कर कहा, “इस टकराव में बोइंग 767 प्लेन के एक इंजन डैमेज हुआ है. अब FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेसन सेफ्टी बोर्ड इस दुर्घटना की जांच करेगी.”
यह भी पढे़ंः Airspace Breach: ट्रंप की सुरक्षा में सेंध! अमेरिकी राष्ट्रपति के रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट, सेना को भेजने पड़े F-16 फाइटर जेट
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News