US ने भी माना ISI भारत में फैला रहा आतंकवाद, हैप्‍पी के अरेस्‍ट पर लिया नाम

Must Read

Last Updated:April 18, 2025, 16:57 IST

Happy Passia Arrest News: अमेरिका ने बबर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया और माना कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट है. एफबीआई ने बताया कि वह पंजाब में कई आतंकी हमलों मे…और पढ़ें

हैप्‍पी पासिाया पर पाकिस्‍तान बुरी तरह घिर गया है. (X/FBI)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने आतंकी हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया.
  • पासिया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट है.
  • पासिया पंजाब में कई आतंकी हमलों में वांटेड था.

नई दिल्‍ली. भारत दशकों से चीख-चीखकर कहता आ रहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्‍तान भारत में खुले तौर पर आतंकवाद फैला रहा है. एक तरफ पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI जम्‍मू-कश्‍मीर को अशांत करने का कोई मौका नहीं छोड़ता. वहीं, दूसरी तरफ वो पंजाब में भी वो उग्रवाद को हवा दे रहे हैं. अमेरिका में दबोचे गए बबर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया के मामले में अब अमेरिका ने भी खुल्‍लम-खुल्‍ला मान लिया है कि वो आईएसआई का एजेंट है. अमेरिका ने इस केस में डायरेक्‍ट पाकिस्‍तान का नाम लिया और माना कि वो अमेरिका में अवैध रूप से एंट्री लेने के बाद भारत में आतंकवाद को फैला रहा था.

पंजाब में आए दिन ग्रेनेड हमले करने के लिए कुख्‍यात हैप्‍पी पासिया उर्फ हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर एफबीआई की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. एफबीआई ने एक्‍स हैंडल पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, ‘हरप्रीत सिंह एक कथित टेररिस्‍ट है, जो अमेरिका में अवैध तरीके से घुस आया. उसे एफबीआई और ईआरओ  (इंफोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशन) ने सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया का एक शहर) में अरेस्‍ट कर लिया. नई दिल्‍ली में एफबीआई के लीगल ऑफिस ने सैक्रामेंटो ऑफिस को यह जानकारी दी है कि वो भारत के पंजाब में कई टेरर अटैक के मामले में वांटिड है.

कहा गया कि सिंह पर शक है कि वो पाकिस्‍तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस – आईएसआई और खालिस्‍तानी टेररिस्‍ट ग्रुप बबर खालसा इंटरनेशनल- बीकेआई से जुड़ा हुआ है. वो अरेस्‍ट होने से बचने के लिए अनट्रेसेबल बर्नर फोन और इनस्क्रिप्टिड एप्‍लीकेशन का इस्‍तेमाल कर रहा था. यह केस विश्‍व की सिक्‍योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग को मजबूत करता है.’

homeworld

US ने भी माना ISI भारत में फैला रहा आतंकवाद, हैप्‍पी के अरेस्‍ट पर लिया नाम

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -