FBI ने रखा 50 लाख डॉलर का इनाम, ईरानी एजेंट्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में US

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 20:38 IST

अमेरिका को ईरान के तीन खुफिया अधिकारियों की तलाश है, जिन्होंने FBI एजेंट रॉबर्ट ए लेंविशन का अपहरण किया था. अमेरिका ने सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर इनाम की घोषणा की है.

FBI ने तीन ईरानी एजेंटों की खबर देने वाले को 5 मिलियन डॉलर इनाम देने की घोषणा की है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने ईरानी एजेंट्स की जानकारी पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया.
  • FBI एजेंट रॉबर्ट लेंविशन का अपहरण 2007 में ईरान में हुआ था.
  • अमेरिका को तीन ईरानी खुफिया अधिकारियों की तलाश है.
फेडरल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन के एक विशेष एजेंट के कथित अपहरण और हत्या की तलाश में अमेरिका को ईरान के तीन खुफिया अधिकारियों की तलाश है. अपने विशेष एजेंट के बारे में सूचना देने वाले को अमेरिका ने 50 लाख डॉलर इनाम की घोषणा की है. 18 साल बाद भी अमेरिकी खुफिया एजेंसी अपने विशेष एजेंट की गुमशुदगी का रहस्य नहीं तलाश पाई है.

ईरान की एजेंसी ने किया अपहरण?

अमेरिका की विशेष जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन का विशेष एजेंट अपने सेवानिवृत होने के बाद ईरान गया था. विशेष एजेंट का नाम रॉबर्ट ए लेंविशन था. अमेरिका के रिकॉर्ड के मुताबिक लेंविशन ने 8 मार्च 2007 को ईरान के कीस द्वीप की यात्रा की और अगले दिन से ही वह गायब हो गया. अमेरिकी एजेंसियों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. अमेरिकी खुफिया एजेंसी को शक है कि उनके इस विशेष एजेंट का अपहरण ईरान की खुफिया एजेंसी ने किया है. अमेरिका को साल 2010 और 2011 में एक वीडियो और तस्वीरें प्राप्त हुई जिसमें उनका विशेष एजेंट कैद में दिखाया गया था.

ईरान करता रहा आरोपों से इनकार

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अपनी विस्तृत जांच के बाद अब ईरान की खुफिया और सुरक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ताघी दानेश्वर को अपने विशेष एजेंट के अपहरण हिरासत और संभावित मौत में जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी को यह भी शक है कि इस मामले में ईरान के खुफिया अधिकारी दानेश्वर के अलावा दो अन्य अधिकारियों का भी हाथ हो सकता है. पिछले 18 वर्षों से ईरान लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि अमेरिका के विशेष एजेंट के अपहरण या उसकी कथित हत्या के मामले में उसके अधिकारियों का हाथ है ईरान ने साफ तौर पर अमेरिका से कहा है कि उनके विशेष एजेंट की बाबत उसे कुछ भी नहीं पता है.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी को ईरान की खुफिया एजेंसी के दो अन्य अधिकारियों मोहम्मद खजाई और मोहम्मद बसेड़ी इन दोनों पर भी शक है लेकिन ईरान ने अपने किसी भी अधिकारी का हाथ अमेरिकी विशेष एजेंट के अपहरण में होने से भी साफ इनकार कर दिया है. फिलहाल अमेरिकी खुफिया एजेंसी ईरान के इन तीन खुफिया अधिकारियों की तलाश कर रही हैं जिससे अपने विशेष एजेंट की गुमशुदगी का रहस्य समझ सके.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in OXBIG NEWS NETWORK Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें

homeworld

FBI ने रखा 50 लाख डॉलर का इनाम, ईरानी एजेंट्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में US

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/world/america-fbi-5-million-dollar-reward-for-iranian-intelligence-officers-wanted-list-levinson-case-ws-kl-9412229.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -