कबाड़ साबित हो रहा अमेरिका का सबसे ताकतवर फाइटर जेट? फिर क्रैश हुआ F-35, डेढ़ साल में तीसरा झटका

0
7
कबाड़ साबित हो रहा अमेरिका का सबसे ताकतवर फाइटर जेट? फिर क्रैश हुआ F-35, डेढ़ साल में तीसरा झटका

Agency:AP

Last Updated:January 29, 2025, 11:34 IST

F35 Fighter Jet: अमेरिका का एडवांस्ड फाइटर जेट F-35 अलास्का में क्रैश हो गया. पायलट तकनीकी खराबी के कारण सुरक्षित बाहर निकल गया. 2016 में 54 F-35 के लिए ईल्सन एयरबेस का विस्तार हुआ था. डेढ़ साल में यह तीसरा हाद…और पढ़ें

अमेरिका का F-35 फाइटर जेट क्रैश. (AP)

हाइलाइट्स

  • अलास्का में क्रैश हुआ अमेरिका का F-35 फाइटर जेट
  • डेढ़ साल में अमेरिका का तीसरा F-35 क्रैश है
  • हादसे से पहले पायलट बाहर निकल गया था

वॉशिंगटन: अमेरिकी वायुसेना को एक बड़ा झटका लगा है. दुनिया का सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट एफ-35 अलास्का में क्रैश हो गया. मंगलवार को यह हादसा हुआ है. यह सिंगल सीट वाला एफ-35 फाइटर जेट था. अमेरिकी वायु सेना का पायलट इस क्रैश में बच गया है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक 354वें फाइटर विंग के कमांडर कर्नल पॉल टाउनसेंड ने बताया कि पायलट को उड़ान के दौरान जेट में तकनीक खराबी का सामना करना पड़ा. लेकिन वह सुरक्षित तरीके से फाइटर जेट से बाहर निकल गया. क्रैश ईल्सन एयर फोर्स बेस पर लैंडिंग के दौरान हुआ.

उड़ान के दौरान पायलट ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. दुर्घटना के बाद पायलट को स्थिर स्थिति में पाया गया और एक मेडिकल फैसिलिटी में उनकी जांच की जार ही है. वायुसेना के बयान के मुताबिक मंगलवार दोपहर को यह दुर्घटना हुई, जिसमें विमान पूरी तरह तबाह हो गया. टाउनसेंड ने कहा कि वायुसेना इस घटना की बारीकी से जांच करेगी, ताकि ऐसे हादसे होने की संभावनाओं को कम किया जा सके. ईल्सन एयरबेस को 2016 में 54 F-35 की मेजबानी के लिए चुना गया था, जिसके कारण इसका विस्तार हुआ. इसमें आधा अरब डॉलर की लागत लगी थी, जिसमें 36 नई इमारतें और दर्जनों हाउसिंग यूनिट बनाए गए थे. विस्तार में लगभग 3500 नए एक्टिव ड्यूटी एयरमैन और उनके परिजन शामिल थे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here