Last Updated:February 15, 2025, 16:11 IST
एरोल मस्क ने मिशेल ओबामा के लिंग और बराक ओबामा की यौनिकता पर विचित्र दावे किए. उन्होंने एलन मस्क को भी अच्छा पिता नहीं बताया. इन दावों का कोई सबूत नहीं है.
एलन मस्क के पिता ने दावा किया है कि बराक ओबामा समलैंगिक हैं. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- एरोल मस्क ने मिशेल ओबामा के लिंग पर विचित्र दावा किया.
- एरोल ने बराक ओबामा को समलैंगिक बताया.
- एरोल ने एलन मस्क को अच्छा पिता नहीं बताया.
वाशिंगटन. अमेरिका के अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने हाल ही में अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के लिंग के बारे में एक विचित्र दावा किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक पुरुष हैं जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनती हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘समलैंगिक’ हैं. एरोल ऑनलाइन हास्यास्पद दावे करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘वाइड अवेक पॉडकास्ट’ पर जोशुआ रुबिन के साथ एक इटरव्यू के दौरान कहा कि ‘हमें एहसास हुआ कि ओबामा एक समलैंगिक हैं जो एक ऐसे पुरुष से विवाहित हैं जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनता है. हम सभी ने यह जाना है. यह आम ज्ञान नहीं है.’
मेजबान ने चौंककर उनसे पूछा कि ‘मिशेल ओबामा एक पुरुष हैं? ‘ एरोल ने कहा कि ‘बेशक, आप यह नहीं जानते?’ फिर उन्होंने एक षड्यंत्र सिद्धांत का हवाला दिया जो 2014 में वायरल हुआ था. जब कॉमेडियन जॉन रिवर्स ने पूर्व प्रथम महिला के लिंग के बारे में मजाक किया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि बराक ओबामा ‘समलैंगिक’ हैं. ‘जॉन रिवर्स ने सार्वजनिक रूप से इसका उल्लेख किया और वैसे, दो हफ्ते बाद उनकी मौत हो गई. एरोल ने कहा ‘हां, तो यह सामान्य ज्ञान है. आप इसे कहीं भी देख सकते हैं.’
ओबामा की शादी 1992 में हुई
विचित्र दावा करने के कुछ हफ्ते बाद 4 सितंबर, 2014 को मस्तिष्क क्षति के कारण रिवर्स की मौत हो गई. आज तक इस दावे का कोई सबूत नहीं है. एरोल ने कहा कि ‘हां, मिशेल ओबामा एक पुरुष हैं, जाहिर है. ‘ बराक ओबामा और मिशेल की मुलाकात 1989 में एक लॉ फर्म में हुई थी. उन्होंने 1992 में शादी की और दो बच्चों- मालिया (26) और साशा (23) के माता-पिता हैं.
Explainer: कौन हैं दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार बेचने वाले देश, जानिए ये कितना बड़ा बिजनेस
‘एलन मस्क अच्छे पिता नहीं हैं’
एरोल मस्क ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि उनका बेटा एलन एक अच्छा पिता नहीं है और उन्होंने उनके पालन-पोषण कौशल की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि टेस्ला के सीईओ अपने बच्चों के जीवन से काफी हद तक गायब रहे हैं. रुबिन द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक छोटी क्लिप में, उन्होंने एरोल से पूछा कि ‘क्या आपको लगता है कि एलन एक अच्छे पिता हैं? ‘ इस पर, एरोल ने जवाब दिया कि ‘नहीं, वह एक अच्छे पिता नहीं रहे हैं. ‘ एरोल ने कई बार शादी की है. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान एलन ने अपने पिता को दुष्ट और भयानक इंसान बताया था.
February 15, 2025, 16:11 IST
‘गे हैं बराक ओबामा, बीवी मिशेल हैं मर्द…’ एलन मस्क के पिता का विचित्र दावा
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News