Elon Musk on Keir Stormer: एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप की आने वाली सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का कार्यभार सौंपा गया है. मस्क अभी कुर्सी पर बैठे भी नहीं है कि वो एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं जो दुनिया भर में सुर्खियां बने हुए हैं. एलन मस्क ने सोमवार को ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर को जेल में डालने की मांग की. यह पूरा मामला पाकिस्तान के कुछ लड़कों के गैंग और इस्लामोफोबिया से जुड़ा हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पिछले कुछ दिनों से लगातार ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के प्रति हमलावर हैं. वो स्टार्मर पर चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन स्कैंडल यानी बाल यौन शोषण प्रकरण को लेकर निशाना साध रहे हैं.
यह मामला उस वक्त का है जब स्टार्मर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के डायरेक्टर हुआ करते थे. मस्क ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंउ के साउथपोर्ट में चाकू घोंपने की घटना को लेकर पीएम के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला. इस घटना में कुल तीन बच्चे मारे गए थे. जिसके बाद पूरे देश में दंगे भड़क गए थे. तब स्टार्मर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने इस्लामोफोबिया की निंदा करते हुए कहा कि इसने लोगों को अपने ही देश में भयभीत और असुरक्षित बना दिया है.
ब्रिटिश पीएम ने क्या कहा था?
ब्रिटेन के पीएम ने कहा था, “इस्लामोफोबिया का बढ़ना बेहद खतरनाक है. मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को अनुपातहीन रूप से निशाना बनाया जाता है, मस्जिदों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूर किया जाता है और ब्रिटिश मुसलमानों से ऐसे पूछताछ की जाती है जैसे वे आतंकवादी हों.” मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में मारी गई तीनों बच्चियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “स्टार्मर को जेल हो.”
पाकिस्तान से कनेक्शन
चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन स्कैंडल लंबे समय से ब्रिटेन में एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दा रहा हैं. ब्रिटेन के रोथरहैम, रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे शहरों में हिंसक घटनाएं सामने आई. इसमें पकड़े गए अधिकतर अपराधी पाकिस्तानी मूल के थे. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी खुद को ‘नस्लवादी’ कहलाने के डर से लगातार इन घटनाओं को नजरअंदाज करती रही. खुद पीएम ने भी इसे इस्लामोफोबिया करार दिया था.
Tags: Britain News, Elon Musk, International news, World news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 14:47 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News