एलन मस्क ने कर लिया अपना काम, छोड़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप का साथ; क्या टूटने जा रही ये सुपर जोड़ी?

0
3
एलन मस्क ने कर लिया अपना काम, छोड़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप का साथ; क्या टूटने जा रही ये सुपर जोड़ी?

Elon Musk Leaving Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगने वाला है. अमेरिकी चुनाव में उनके सुपर जोड़ीदार बनकर उभरे एलन मस्क और उनके टीम के सदस्य उनका साथ छोड़ने जा रहे हैं. अरबपति है कि वे मई के अंत तक डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) में अपनी भूमिका से हट सकते हैं. यह तब होगा जब वे अमेरिका के घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) तक कम करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.

मस्क, जो DOGE के प्रमुख के रूप में सरकारी खर्चों में कटौती का नेतृत्व कर रहे हैं, को ‘विशेष सरकारी कर्मचारी’ के रूप में 130 दिनों के लिए नियुक्त किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह उनका तय समय है. फॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में, टेस्ला के मालिक मस्क और DOGE के कुछ बड़े अधिकारियों ने बताया कि वे अमेरिका पर अनावश्यक वित्तीय बोझ को कैसे कम कर रहे हैं और अपने लक्ष्य के करीब कैसे पहुंच रहे हैं.

बड़ी क्रांति का लक्ष्य
मस्क ने कहा, ‘यह एक क्रांति है. मुझे लगता है कि इस सरकार में सबसे बड़ी क्रांति हो सकती है, जो अमेरिका की शुरुआती क्रांति के बाद हुई थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में अमेरिका पहले से कहीं बेहतर स्थिति में होगा. इसका भविष्य शानदार होगा.’

तब तक पूरा काम हो जाएगा
मस्क से जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने 130 दिनों के कार्यकाल को बढ़ाएंगे? तो मस्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका काम उस समय तक ज्यादातर पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हम 130 दिनों के भीतर घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने का अधिकांश काम पूरा कर लेंगे.’

टेस्ला पर हमले से चिंतित मस्क
मस्क ने हाल ही में फॉक्स न्यूज़ के साथ इंटरव्यू किया था. इंटरव्यू में उन्होंने DOGE, टेस्ला पर हमलों, राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के बारे में बात की. इस इंटरव्यू को 28 मार्च 2025 को ELON CLIPS ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें कहा गया कि, ‘DOGE सरकार के मानकों के हिसाब से बहुत तेज़ी से काम कर रहा है. सरकारी डेटाबेस को ठीक करना बहुत मुश्किल है. पेंटागन हर साल 30 बिलियन डॉलर खो देता है, लेकिन उसे हिसाब-किताब किसी के पास नहीं होता.’

धोखाधड़ी और पैसों की बर्बादी को रोकने का लक्ष्य
मस्क ने बताया, ‘हमारा लक्ष्य हर दिन 4 बिलियन डॉलर की बर्बादी और धोखाधड़ी को कम करना है. हम हफ्ते के सातों दिन काम कर रहे हैं. अभी तक हम इसमें सफल हो रहे हैं. अगर यह कामयाबी नहीं मिली, तो ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का जहाज डूब जाएगा.’ उन्होंने संकेत दिया कि DOGE का उनका नेतृत्व मई के अंत तक खत्म हो सकता है.

अब तक कितना सफल रहा है DOGE?
DOGE की वेबसाइट के अनुसार, 27 मार्च तक अमेरिकियों के 130 बिलियन डॉलर (लगभग 10.8 लाख करोड़ रुपये) बचाए हैं. यह राशि टैक्सपेयर्स के करीब 807 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) के बराबर है. मस्क की इस पहल ने अमेरिका में सरकारी खर्चों को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. उनका कहना है कि वे सिर्फ़ अमेरिकी करदाताओं और लोगों के लिए सही काम करने की कोशिश कर रहे हैं.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here