Last Updated:February 22, 2025, 01:40 IST
Elon Musk Sunita Williams: स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर एलन मस्क उस वक्त एक तीखी बहस में फंस गए, जब एस्ट्रोनॉट एंड्रियास ‘एंडी’ मोगेन्सन ने उनके साथ डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला.
बुच विल्मोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स जून 2024 में आईएसएस पर गए थे. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- एलन मस्क और एंड्रियास मोगेन्सन के बीच बहस हुई.
- एलन मस्क ने जो बाइडन पर विलियम्स को अंतरिक्ष में छोड़ने का आरोप लगाया.
- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे.
वॉशिंगटन. स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस लाने का काम सौंपा है, गुरुवार को इस मामले को लेकर डेनिश अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास ‘एंडी’ मोगेन्सन के साथ ‘एक्स’ पर बहस में पड़ गए. मोगेन्सन, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के पूर्व कमांडर हैं, ने मस्क को यह दावा करने के लिए आड़े हाथों लिया कि विलियम्स और विल्मोर को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया था.
48 वर्षीय मोगेन्सन ने फॉक्स न्यूज को मस्क और ट्रंप द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू की एक क्लिप ‘एक्स’ पर शेयर की, जिसमें स्पेसएक्स के सीईओ ने आरोप लगाया कि विलियम्स और विल्मोर – जो लगभग 300 दिनों से ISS पर हैं – को बाइडन ने “राजनीतिक कारणों” से छोड़ दिया. मस्क ने पूर्व ISS कमांडर को “बेवकूफ” कहकर जवाब दिया. टेक अरबपति ने जवाब दिया, “आप पूरी तरह से मूर्ख हैं. स्पेसएक्स उन्हें कई महीने पहले वापस ला सकता था. मैंने सीधे बाइडन प्रशासन को यह प्रस्ताव दिया और उन्होंने मना कर दिया. राजनीतिक कारणों से वापसी को टाल दिया गया. बेवकूफ़.”
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री मोगेन्सन ने 2023 के मिशन के दौरान स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर दो बार ISS की यात्रा की थी. 48 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री ने मस्क के कटाक्ष का जवाब विलियम्स और विल्मोर के बचाव अभियान में देरी करने का आरोप लगाकर दिया. मोगेन्सन ने एक्स पर लिखा, “एलन, मैं लंबे समय से आपकी और आपके द्वारा की गई उपलब्धियों की प्रशंसा करता रहा हूँ, खासकर स्पेसएक्स और टेस्ला में. आप भी मेरी तरह जानते हैं कि बुच और सुनी क्रू-9 के साथ वापस आ रहे हैं, जैसा कि पिछले सितंबर से योजना बनाई गई थी. अब भी, आप उन्हें घर वापस लाने के लिए बचाव जहाज नहीं भेज रहे हैं. वे ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आ रहे हैं जो पिछले सितंबर से ISS पर है.”
फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने मस्क से पूछा कि टेक अरबपति अंतरिक्ष यात्रियों को कब वापस लाएंगे. इस पर स्पेसएक्स के सीईओ ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि उन्हें वापस लाने में लगभग चार सप्ताह लगेंगे.” 78 वर्षीय राष्ट्रपति ने जो बाइडन पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके पूर्ववर्ती “उन्हें (अंतरिक्ष यात्रियों को) अंतरिक्ष में छोड़ने जा रहे थे” क्योंकि वह “प्रचार नहीं चाहते थे.”
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने बाइडन पर दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में छोड़ने का आरोप लगाया है. पिछले महीने, इसी तरह का दावा करने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि उन्होंने स्पेसएक्स को उन्हें “जितनी जल्दी हो सके” घर वापस लाने का काम सौंपा है. उन्होंने लिखा था, “यह भयानक है कि बाइडन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक वहां छोड़ दिया.”
बुच विल्मोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स पिछले साल जून में बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस गए थे, जो नए अंतरिक्ष यान को प्रमाणित करने के लिए आठ दिनों तक चलने वाला मिशन था. लेकिन थ्रस्टर मुद्दों के कारण, नासा ने फैसला किया कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना वापस आएगा, जिनकी वापसी की जिम्मेदारी तब स्पेसएक्स को दी गई थी.
बाद में, अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की कि विलियम्स और विल्मोर स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के अंतरिक्ष यान पर वापस आएंगे, जिसे पिछले साल सितंबर में उनके लिए चार के बजाय दो चालक दल के साथ लॉन्च किया गया था. फरवरी में वापस लौटने के लिए शुरू में निर्धारित किए जाने के बाद, अंतरिक्ष यात्री अब 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे.
February 22, 2025, 01:40 IST
अंतरिक्ष में साजिश का शिकार हुईं सुनीता! एलन मस्क बोले- जो बाइडन ने मुझे…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News