स्‍पेस X ने आज मून मिशन तो लॉन्‍च किया ही, साथ NASA के लिए उठाया बड़ा बीड़ा

Must Read

Last Updated:

Space X Moon Mission: एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेस एक्‍स ने तीसरे मून लैंडिंग मिशन IM-2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर बर्फ का पता लगाने के लिए NASA के पेलोड ले जा रहा है.

एलन मस्‍क की कंपनी ने मून मिशन की शुरुआत की. (News18)

Space X Moon Mission: एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेस एक्‍स ने बुधवार को अपने तीसरे मून लैंडिंग मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस मिशन की मदद से फाल्कन 9 रॉकेट के ऊपर एथेना लैंडर को ले जाया गया. IM-2 के रूप में जाना जाने वाला यह मिशन इंट्यूटिव मशीन्स की लीडरशिप में है, जो पिछले साल के IM-1 मिशन के बाद चंद्र टचडाउन पर अपना दूसरा प्रयास है. IM-2 लैंडर वैज्ञानिक एक्‍सपेरिमेंट्स का एक पूरा समूह ले जा रहा है, जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास बर्फ के जमाव का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किए गए NASA के पेलोड शामिल हैं. अपने पिछले प्रयास के दौरान स्‍पेस एक्‍स का मिशन चांद पर उतरा लेकिन वहां पहुंचते ही पलट गया था. अब कंपनी का लक्ष्य इस बार अधिक स्थिर टचडाउन करने का है. अगर एलन मस्‍क की कंपनी का मून मिशन IM-2 सफल होता है  तो यह स्‍पेस के क्षेत्र में निजी कंपनियों की भूमिका को और मजबूत करेगा और NASA के आर्टेमिस कार्यक्रम का समर्थन करेगा, जिसके तहत वो मून में इनसान को भेजकर वापस भी ला सकेगा.

homeworld

स्‍पेस X ने आज मून मिशन तो लॉन्‍च किया ही, साथ NASA के लिए उठाया बड़ा बीड़ा

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -