Last Updated:July 02, 2025, 12:30 IST
Elon Musk praises Donald trump: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच का झगड़ा मानो सास-बहू जैसा हो गया है. एक दिन पहले मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति को कुछ कहते हैं और दूसरे ही दिन उनके सुर बदल जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ह…और पढ़ें
एलन मस्क आ गए लाइन पर.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क के बीच का झगड़ा सुलझ गया?
- एलन मस्क ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ
- कल तक कह रहे थे सनकी, आज कहा शांतिदूत
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर तनातनी चल रही थी. उनकी अमेरिका में नई पार्टी की जरूरत वाले बयान का मतलब भी लोग नहीं समझ पाए थे कि एलन मस्क का एक और पोस्ट आ गया, जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ कर रहे हैं. कल तक जिसके बनाए गए विधेयक को वो पागलपन और सनक करार दे रहे थे, उसी को आज शांतिदूत कह रहे हैं.
एलन मस्क का यह बयान तब आया, जब ट्रंप ने उन्हें अमेरिका से दक्षिण अफ्रीका वापस जाने की चेतावनी दी थी. डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच का ये तनाव मई, 2025 में तब शुरू हुआ, जब एलन मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी से इस्तीफा दे दिया था. दिखने में तो ऐसा लग रहा है कि ये नीतिगत मतभेदों और व्यक्तिगत अहंकार की वजह से हुआ है, लेकिन हर दिन एक-दूसरे को लेकर खट्टी-मीठी बयानबाजी अब कनफ्यूज कर रही है.
‘जहां जरूरत हो, क्रेडिट देना चाहिए’
एलन मस्क ने एक दिन पहले अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि अमेरिका को एक नई पार्टी की ज़रूरत है और देश की दोनों पार्टियां ही एक जैसी हैं. हालांकि 2 जुलाई 2025 को उनके सुर ही बदल गए. उन्होंने X पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक सुलझाया है. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ विशेष रूप से ट्रंप की गाजा में 60-दिवसीय युद्धविराम की घोषणा का जिक्र करता हुआ डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट भी शेयर किया है.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News