Polaris Dawn Mission: एलन मस्क के स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन सफलता पूर्वक स्पेस यात्रा करने के बाद वापस धरती लौट आया है. स्थानीय समय अनुसार, रविवार को सुबह 3 बजकर 37 मिनट पर यह मैक्सिको की खाड़ी में सफल लैंडिग किया. यह दुनिया की पहली कमर्शियल स्पेस वॉक मिशन था. पोलारिस मिशन अरबपति इसाकमैन और एलन मस्क का संयुक्त मिशन है. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्पेस में कमर्शियल स्पेस एक्सप्लोरेशन करना है. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि 14000 फीट की ऊंचाई पर (जो 50 साल के इतिहास में अभी तक संभव नहीं हो पाया है), 27 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बीच, 1900 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी सभी क्रू मेंबर कंफर्टेबल कैसे रहे? उनको किस विशेष तकनीक से सुरक्षित रखा गया.
दरअसल, स्पेसएक्स के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य था, एजेंसी में बने स्पेस कैप्शूल और स्पेस सूट की जांच करना. पोलारिस का क्रू ड्रैगन कैप्सूल जब “डी-ऑर्बिट बर्न” यानी कि धरती के वायुमंडल को चीरने की प्रक्रिया में था, तब इसका तापमान लगभग 1,900 डिग्री सेल्सियस (3,500 डिग्री फ़ारेनहाइट) तक पहुंच गया था. वहीं, कैप्शूल 27,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती पर वापस लौट रहा था. लेकिन, क्रू ड्रैगन की हीट शील्ड लगे रहने की वजह से चालक दल को आरामदायक तापमान फील कर रहे थे. यह 13-फुट-चौड़े (4-मीटर-चौड़े) कैप्सूल के निचले भाग में स्थित है.
पहले 5 स्टार होटल की रेकी… फिर सेलिब्रिटी लीग, अफगानी जिम मालिक के हत्यारों का कुछ और था मकसद? जांच में पुलिस के भी सांस फूले
कौन-कौन सवार थे
स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 रॉकेट (रि-यूजेबल रॉकेट) की मदद से पोलारिस डॉन मिशन को 10 सितंबर को लॉन्च किया गया था. पांच दिन के यात्रा के मिशन में वह कारनामा कर दिया गया है, जो पिछले 50 सालों में नहीं किया जा सका है. धरती की कक्षा में 1408.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक 4 क्रू पहुंचे थे. 4 क्रू मेंबर में जेरेड इसाकमैन, स्कॉट “किड” पोटेट, सारा गिलिस और अन्ना मेनन शामिल थे, जिन्होंने अंतरिक्ष में अपना पहला निजी स्पेस वॉक किया था.
क्रू-मेंबर की सूट में क्या था?
पोलारविस डॉन की मिशन में शामिल चारों क्रू मेंबर के स्पेस सूट को काफी स्पेशल तरीके से तैयार किया गया था. इनके ड्रेस को एक्स्ट्रावेहिकुलर मोबिलिटी यूनिट (ईएमयू) कहा जाता है. फाइबरग्लास शेल का सूट, हाथ और पैर के कपड़े फैब्रिक लिम्बस से बने होते हैं. ऑर्थो फैब्रिक की एक बाहरी परत होती है, जो गोर-टेक्स, केवलर और नोमेक्स से बना एक मजबूत पदार्थ से बनी होती है. स्पेस उनको सुरक्षा प्रदान करती है. PLSS सूट के ऊपरी भाग पर एक बैकपैक इकाई लगाई जाती है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है.
Tags: Elon Musk, Space Science
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 12:05 IST