एलन मस्क का ताजा प्लान, किया ऐलान, स्पेसएक्स स्टारबेस के आसपास टेक्सास में बने ‘कंपनी टाउन’

Must Read

Elon Musk News: स्पेस के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क चाहते हैं कि स्पेसएक्स के ‘स्टारबेस’ को टेक्सास के नए शहर में बदल दिया जाए. वह अपनी इस योजना को रियेलिटी में बदलने के पुरजोर लगा रहे हैं. कैमरन काउंट में स्पेसएक्स ने पिटीशन दायर की है और कहा है कि अपनी खुद की म्युनिसिपिलिटी के लिए स्टारबेस में इलेक्शन करवाए जाएं. चंद रोज पहले ही कमाई का एक नया इतिहास रच चुके हैं मस्क. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, वे 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्क तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 दिसंबर को स्पेसएक्स ने स्थानीय अधिकारियों को एक लेटर लिखा. उन्होंने कहा कि इस साइट को शहर बनाने के लिए कदम उठाया जाए. कंपनी ने कहा कि स्टारबेस में रहने वालों ने यह याचिका दायर की है. अधिकारियों को लिखे पत्र में स्टारबेस के जनरल मैनेजर कैथरीन ल्यूडर्स ने लिखा, स्टारशिप को तेजी से विकास और निर्माण के लिए आवश्यक वर्कफोर्स को बढ़ाना होगा और इसके लिए हमें एक कम्युनिटी के तौर पर स्टारबेस को विकसित करना है.

बता दें कि मस्क ने यह इच्छा पहली बार नहीं जताई है. 2021 में मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, स्टारबेस- टेक्सास शहर का निर्माण.. उन्होंने कोई रेफरेंस या कुछ और खास डीटेल दिया बना बस यही लिखा था.

स्टारबेस साइट के बारे दिलचस्प यह है कि…
ट्रेविनो के आंकड़ों के मुताबिक, 3500 से ज्यादा फुल टाइम स्पेसएक्स कर्मचारी और ठेकेदार टेक्सास स्टारबेस साइट पर काम करते हैं. 2024 की इकॉनमिक इम्पैक्ट रिपोर्ट में साइट पर 3000 से ज्यादा नौकरियों पैदा हुईं, ये बताया गया.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट कहती है कि यह वह जगह है जहां स्पेसएक्स अपने स्टारशिप के चंद्रमा और मार्स रॉकेट और संबंधित सिस्टम पर मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और लॉन्च करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टारफैक्ट्री नाम से यहां एक बड़ा गोदाम बनाया गया है. (एपी और ब्लूमबर्ग से इनपुट)

Tags: Elon Musk, World news

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -