बिजनेस की बात फैमिली के साथ…जब बीवी-बच्‍चों के साथ पीएम मोदी से मिले एलन मस्‍क

Must Read

Last Updated:February 13, 2025, 23:57 IST

एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर आदमी, पीएम मोदी से वाशिंगटन में मिले. मस्क अपने परिवार के साथ पहुंचे और मोदी को गिफ्ट दिया. मस्क की कंपनी टेस्ला में 25% भारतीय काम करते हैं.

एलन मस्‍क और बच्‍चों के साथ पीएम मोदी से मिले.

एलन मस्‍क दुन‍िया के सबसे अमीर आदमी है. अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप के चहेते एलन मस्‍क न सिर्फ भारत को पसंद करते हैं, बल्‍क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन भी हैं. गुरुवार को जब पीएम मोदी के साथ वे मुलाकात करने पहुंचे तो बात तो बिजनेस को लेकर होनी थी. लेकिन उनके साथ उनकी पूरी फैमिली पहुंची. उनके तीन बच्‍चे और बीवी भी साथ नजर आए. इसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में खूब वायरल हो रहा है.

एलन मस्‍क पिछले कुछ महीनों में अपने बच्‍चों के साथ अक्‍सर देखे जाते हैं. लेकिन राष्‍ट्राध्‍यक्षों से मुलाकात के वक्‍त बहुत कम ऐसा देखा गया है क‍ि वे अपने पूरे पर‍िवार के साथ गए हों. मगर गुरुवार को जब वे पीएम मोदी से मिलने वाशिंगटन के ब्‍लेयर हाउस पहुंचे तो उनके बच्‍चे और पर‍िवार साथ में थे. इस मौके पर उन्‍होंने पीएम मोदी को एक ग‍िफ्ट भी द‍िया. अपने पर‍िवार से पीएम मोदी का परिचय भी करवाया. पीएम मोदी से बातचीत में मस्‍क क‍िसी बात पर मुस्‍कुराते नजर आए.

ट्रंप के बेहद करीबी
मस्‍क को एक ऐसे शख्‍स के रूप में जाना जाता है, जो अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप का बेहद करीबी है. अमेर‍िका में दावा क‍िया जाता है क‍ि अगर मस्‍क नहीं होते तो ट्रंप की जीत मुश्क‍िल थी. क्‍योंक‍ि उन्‍होंने ट्रंप की जीत का एजेंडा सेट क‍िया. न सिर्फ पैसा पानी की तरह बहाया, बल्‍क‍ि जमकर मेहनत भी की. इसीलिए ट्रंप ने उन्‍हें अपनी टीम में शामिल क‍िया है.

मस्‍क की कंपनी में 25 फीसदी इंडियंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्‍क की कंपनी टेस्‍ला में 25 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनका जुड़ाव क‍िसी न क‍िसी तरह से भारत से है. इसल‍िए मस्‍क के भारत और पीएम मोदी के साथ रिश्ते की एक खास वजह भी है. मस्‍क चाहते हैं क‍ि वो अपना बिजनेस भारत में फैलाएं. इनोवेशन के ल‍िए पूरी दुन‍िया में मशहूर मस्‍क स्‍पेस से लेकर ऑटो सेक्‍टर तक भारत में कमाल दिखाना चाहते हैं. वे टेस्‍ला की गाड़‍ियां बेचना चाहते हैं तो टेक्‍नोलॉजी में भी मदद करना चाहते हैं. भारत को भी उनसे काफी कुछ मिलने की उम्‍मीद है.

homeworld

बिजनेस की बात फैमिली के साथ…जब बीवी-बच्‍चों के साथ पीएम मोदी से मिले मस्‍क

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -