Agency:News18Hindi
Last Updated:
Elon Musk News: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि अब मंगल पर जाने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने ISS को बंद करने की भी बात कही. मस्क ने इसे दो साल में करने की सिफारिश की. ISS को 2030 तक पृथ्वी पर लाने की योज…और पढ़ें
एलन मस्क मंगल ग्रह पर जाने की बात कह रहे हैं.
हाइलाइट्स
- एलन मस्क ने मंगल पर जाने की तैयारी की बात कही
- मस्क ने ISS को दो साल में बंद करने की सिफारिश की
- मंगल ग्रह का वीडियो शेयर कर यूएई का झंडा दिखाया
वॉशिंगटन: स्पेसएक्स के सीईओ और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार एलन मस्क इंसानों को मंगल पर बसाने की बात कहते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने विचारों से हर किसी को चौंका दिया है. मस्क ने कहा है कि अब हमें मंगल पर जाने की तैयारी करनी चाहिए. एलन मस्क ने इससे पहले गुरुवार को एक्स पर पोस्ट में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) को बंद करने की बात कही थी. मस्क ने लिखा, ‘स्पेस स्टेशन को डीऑर्बिट करने की तैयारी शुरू करने का समय आ गया है. इसने अपना लक्ष्य पूरा किया. अब इससे बहुत कम फायदा मिल रहा है. चलो मंगल पर चलते हैं.’ शनिवार को मस्क ने मंगल ग्रह का वीडियो शेयर करते हुए फिर मंगल पर जाने की बात दोहराई.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने इससे जुड़ी समयसीमा भी बताई. एक यूजर ने जब इसके समय को लेकर सवाल किया तो मस्क ने कहा, ‘यह फैसला राष्ट्रपति पर निर्भर करता है, लेकिन मेरी सिफारिश है कि यह जितनी जल्दी हो सके होना चाहिए. मैं अब से दो साल बाद की सिफारिश करता हूं.’ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, कनाडाई स्पेस एजेंसी, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी और रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोसमोस ने 1998 में ISS का निर्माण शुरू किया था. नवंबर 2000 से लगातार अंतरिक्ष यात्रियों की टीमें इसपर काम कर रही हैं.
Why are you reposting a Palestinian supporters video? Sure, it’s Mars, but I’m not supporting anyone with a Ukraine or Palestinian flag in their bio
Don’t think X should either in my opinion.— Christopher O’Dunn (@EvanDunn135874) February 22, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News