Last Updated:July 06, 2025, 03:13 IST
Elon Musk The America Party: डोनाल्ड ट्रंप से अलग होकर एलन मस्क ने नई पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च कर दी है. X पर पोल के बाद उन्होंने ‘The America Party’ बनाने की घोषणा की. मस्क ने इस कदम का मकसद ‘लोगों को उनकी आजादी …और पढ़ें
‘The America Party’ से एलन मस्क ने छेड़ी राजनीति की जंग. (File Photo : Reuters)
हाइलाइट्स
- एलन मस्क ने नई पार्टी ‘The America Party’ लॉन्च की.
- मस्क का मकसद लोगों को उनकी आजादी वापस दिलाना है.
- पोल में 65.4% लोगों ने नई पार्टी के लिए ‘हां’ कहा.
पोल में मस्क ने लोगों से पूछा था, ‘क्या आपको दो-दलीय सिस्टम से आजादी चाहिए? क्या हमें America Party बनानी चाहिए?’ पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया, जबकि 34.6% ने ‘ना’ कहा. मस्क ने इसी पोल का हवाला देते हुए लिखा, ‘2:1 के अनुपात में जनता ने कहा है कि उन्हें नई पार्टी चाहिए और अब वे उसे पा रहे हैं.’
By a factor of 2 to 1, you want a new political party and you shall have it!When it comes to bankrupting our country with waste & graft, we live in a one-party system, not a democracy.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News