‘आपकी आजादी अब मेरी जिम्मेदारी’, ट्रंप से ‘ब्रेकअप’ के बाद मस्क का बड़ा धमाका

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 03:13 IST

Elon Musk The America Party: डोनाल्ड ट्रंप से अलग होकर एलन मस्क ने नई पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च कर दी है. X पर पोल के बाद उन्होंने ‘The America Party’ बनाने की घोषणा की. मस्क ने इस कदम का मकसद ‘लोगों को उनकी आजादी …और पढ़ें

‘The America Party’ से एलन मस्क ने छेड़ी राजनीति की जंग. (File Photo : Reuters)

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क ने नई पार्टी ‘The America Party’ लॉन्च की.
  • मस्क का मकसद लोगों को उनकी आजादी वापस दिलाना है.
  • पोल में 65.4% लोगों ने नई पार्टी के लिए ‘हां’ कहा.
वाशिंगटन: दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा धमाका किया है. डोनाल्ड ट्रंप से नाता तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी है. नाम है ‘The America Party’. मस्क ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया साइट X पर यह ऐलान किया. उन्होंने लिखा, ‘आज America Party की स्थापना हो गई है, ताकि हम आपकी आजादी तुम्हें लौटा सकें.’ उन्होंने इस बयान को एक पोल के साथ जोड़ा, जो उन्होंने अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) के मौके पर पोस्ट किया था.

पोल में मस्क ने लोगों से पूछा था, ‘क्या आपको दो-दलीय सिस्टम से आजादी चाहिए? क्या हमें America Party बनानी चाहिए?’ पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया, जबकि 34.6% ने ‘ना’ कहा. मस्क ने इसी पोल का हवाला देते हुए लिखा, ‘2:1 के अनुपात में जनता ने कहा है कि उन्हें नई पार्टी चाहिए और अब वे उसे पा रहे हैं.’

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -