Last Updated:February 04, 2025, 15:38 IST
Elon Musk On Ilhan Omar: एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्रंप के हालिया फैसले की आलोचना करने वाली सांसद इल्हान उमर को ‘धोखबेाज’ करार दिया. मस्क ने कहा कि उमर का रुख अमेरिका विरोधी है.
भारत विरोधी बयानों के लिए जानी जाती हैं इल्हान उमर
हाइलाइट्स
- पूरी तरह से विदेशी मदद बंद करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
- अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले पर भड़कीं सांसद इल्हान उमर
- ट्रंप को तानाशाह बताया तो एलन मस्क तमतमाए, कहा- धोखेबाज!
Elon Musk News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और टेस्ला के सीईओ एलन के मुताबिक, अमेरिका विदेशी मदद रोकने के कगार पर है. मस्क ने कहा कि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) बंद होने जा रही है. US कांग्रेस की सदस्य इल्हान उमर ने इस कदम का पुरजोर विरोध करते हुए ट्रंप को ‘तानाशाह’ करार दिया. भारत विरोधी रुख के लिए कुख्यात उमर ने कहा कि ट्रंप ने तानाशाही की शुरुआत कर दी है. उनके बयान पर मस्क ने बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी. मस्क ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर कहा कि उमर ‘बहुत बड़ी धोखेबाज हैं और अमेरिका से नफरत करती हैं.’
ट्रंप के फैसले से इल्हान उमर परेशान
इल्हान उमर इस बात से बहुत परेशान हैं कि कैसे ट्रंप USAID को खत्म कर रहे हैं. उमर का दावा है कि यह कदम उन्हें ‘तानाशाह’ बनाता है. उमर ने कहा, “यह वास्तव में अमेरिका के लिए बहुत दुखद दिन है… हमने पहले दिन से ही ट्रंप के तानाशाह बनने की इच्छा के बारे में बात की थी, और अब हम यहां हैं. तानाशाही की शुरुआत कुछ ऐसी ही होती है.”
She’s a major grifter and hates America
— Elon Musk (@elonmusk) February 3, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News