हाथ में कटार लिए घूम रहे एलन मस्क, गॉडफादर के डॉन जैसे खुद को बता रहे DoGeFather, अब और कितनी नौकरियां खाएंगे?

0
7
हाथ में कटार लिए घूम रहे एलन मस्क, गॉडफादर के डॉन जैसे खुद को बता रहे DoGeFather, अब और कितनी नौकरियां खाएंगे?

Agency:News18India

Last Updated:February 21, 2025, 07:10 IST

Elon Musk DOGE: एलन मस्क DOGE के मुखिया बनकर सरकारी खर्च में कटौती कर रहे हैं. इससे हजारों अमेरिकियों की नौकरियां जा रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से एलन मस्क हवा में उड़ रहे हैं. वह खुद को गॉडफादर समझने लगे…और पढ़ें

Department of Government Efficiency के चीफ एलन मस्क हैं.

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क DOGE के मुखिया बनकर सरकारी खर्च में कटौती कर रहे हैं.
  • DOGE विभाग ने हजारों अमेरिकियों की नौकरियां खत्म कीं.
  • मस्क का DOGE हर दिन लगभग 1 बिलियन डॉलर की बचत कर रहा है.

नई दिल्ली: 1972 में एक हॉलीवुड फिल्म आई थी. नाम है- द गॉडफादर. एलन मस्क भी खुद को भी उसी गॉडफादर के डॉन की तरह मानने लगे हैं. दुनिया के मशहूर अरबपति एलन मस्क आजकल हाथ में कटार लेकर घूम रहे हैं. इससे वह अमेरिकियों की नौकरी वाला तार काट दे रहे हैं. जी हां, एलन मस्क जब से DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) के मुखिया बने हैं, तब से गॉडफादर के डॉन की तरह खुद को DoGeFather बता रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका की कुर्सी पर बैठे हैं तो इसमें एलन मस्क की बड़ी भूमिका है. एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए पानी की तरह पैसा बहाया. इतना ही नहीं, खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर पसीना भी बहाया. डोनाल्ड ट्रंप जब दूसरी बार राष्ट्रपति तो एलन मस्क को उसका इनाम भी मिला.

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का गठन किया. इस Department of Government Efficiency का चीफ एलन मस्क को बनाया. इसका मकसद अमेरिकी सरकार के लिए कॉस्ट कटिंग के नए-नए तरीके खोजना और पैसा बचाना है. जी हां, एलन मस्क इसलिए DOGE के चीफ बनाए गए हैं ताकि सरकारी खर्च में कटौती करने के उपाय ढूंढे जाएं और एफ‍िश‍िएंसी में सुधार हो. हालांकि, यह अब नौकरी खाने का जरिया बनता जा रहा है. अमेरिका में हड़कंप मच गया है. विभाग ने पहले ही कुछ नौकरियों को गैरजरूरी नियुक्ति बताया. फिर उन कथित गैरजरूरी नियुक्तियों को कम करके और कुछ कार्यक्रमों को खत्‍म करके हर द‍िन लगभग 1 बिलियन डॉलर की बचत की है.

कैसे नौकरी खा रहे एलन मस्क
सीधे शब्दों में कहें तो बाइडन सरकार की जिन नीतियों को डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क पसंद नहीं करते, उसे पूरी तरह खत्म कर देते हैं. इससे उन नीतियों अथवा कार्यक्रमों में काम करने वाले लोगों की नौकरियां भी जा रही हैं. एलन मस्क के DOGE का मकसद हर दिन 3 बिलियन डॉलर से अधिक की बचत करना है. यानी लोगों को नौकरी से हटाओ और पैसे बचाओ. इसी मकसद से एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ने मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) नाम का एक अलग से विभाग बनाया. दिलचस्प है कि यह विभाग पहले अमेरिका में नहीं था.

Image

नौकरी खाने का जरिया बना मस्क का DOGE
एलन मस्क का अभी पूरा फोकस DOGE पर ही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो DOGE ने हजारों अमेरिकी लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें अमेरिका के परमाणु हथियार भंडार, लघु व्यवसाय सहायता और शिक्षा के प्रभारी भी शामिल हैं. ये छंटनी एलन मस्क की टीम की जांच के बाद की गई. यूं कहें कि एलन मस्क और उनका यह विभाग लगातार अमेरिका में लोगों की नौकरी खा रहा और छंटनी कर रहा. उनके आगे तो अमेरिकी अदालत ने भी सरेंडर कर दिया है. 19 फरवरी को अमेरिका की अदालत के एक फेडरल जज ने सरकारी डेटा प्रणालियों तक पहुंच प्राप्त करने या श्रमिकों की छंटनी प्रक्रिया में भाग लेने से अरबपति एलन मस्क और सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) को तुरंत रोकने से इनकार कर दिया.

अमेरिकी अदलात में भी सुनाई दी गूंज
अमेरिकी जज तान्या चुटकन ने साफ कहा कि एलन मस्क के अधिकार क्षेत्र को लेकर उठाए जा रहे प्रश्न जायज तो हैं मगर इससे कोई नुकसान को सबूत नहीं है. एलम मस्क और उनके डीओजीआई से अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. डेमोक्रेटिक परेशान हैं. तभी तो डेमोक्रेटिक शासित 14 राज्यों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. इन राज्यों ने संवेदनशील सरकारी डेटा तक पहुंच के डीओजीई के अधिकार को चुनौती दी थी. उधर ट्रंप प्रशासन का कहना है कि छंटनी की प्रक्रिया एजेंसी प्रमुख यानी एलन मस्क खुद कर रहे हैं. डीओजीई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन से कई एजेंसियों की कंप्यूटर प्रणाली में सेंध लगाई है. डीओजीई ने उनके बजट की समीक्षा की है और उन खर्चों का पता लगाया है जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग कहते हैं.

homeworld

हाथ में कटार लिए घूम रहे मस्क, खुद को बता रहे DoGeFather, डॉन जैसे दिखा रहे डर

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here