Agency:News18Hindi
Last Updated:January 24, 2025, 12:42 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन एफ कैनेडी, रॉबर्ट एफ कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से संबंधित सीक्रेट फाइलों को सार्वजनिक करने का आदेश दिया है. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को 15 दिनों में योजना प्रस्तुत करन…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या दिए आदेश कि सुरक्षा एजेंसी में मच गई खलबली.
वाशिंगटन. 60 के दशक में अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों की हत्या हो गई थी. जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फाइल को रिकॉर्ड रूम रख दिया था. आज तक उसे सार्वजनिक नहीं किया गया. तब से सभी राष्ट्रपतियों ने जांच एजेंसी की बात मानी और उसे सीक्रेट रूम में रहने दिया. मगर आब नहीं…. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी और रेवरेंड डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने का आदेश दे दिया है. वे फाइल पर साइन भी कर चुके हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों को ‘सच जानने का हक है.’
डिटेल्ड डाक्यूमेंट शेयर करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा, ‘छह दशकों की गोपनीयता के बाद अमेरिकियों को सच्चाई से रूबरू कराना है.’ बयान में कहा गया, ‘कार्यकारी आदेश यह नीति स्थापित करता है कि इन हत्याओं के 50 से अधिक वर्षों के बाद, पीड़ितों के परिवार और अमेरिकी लोग सच्चाई के हकदार हैं.’ कार्यकारी आदेश शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट को सार्वजनिक करने की योजना प्रस्तुत करने का निर्देश देता है.
5 साल में तीन हत्या
राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 1963 में डलास में हत्या कर दी गई थी. उनके भाई रॉबर्ट एफ कैनेडी की कैलिफोर्निया में 1968 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ते समय हत्या कर दी गई थी. इसके मात्र दो महीने बाद अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की मेम्फिस, टेनेसी में हत्या कर दी गई थी.
15 दिन का दिया समय
ट्रंप के आदेश में, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक और अन्य उपयुक्त अधिकारियों को जॉन एफ कैनेडी की हत्या के सभी रिकॉर्डों को पूरी तरह से जारी करने और 15 दिनों के अंदर एक योजना प्रस्तुत करने को कहा गया है. इसके तुरंत बाद रॉबर्ट एफ कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से संबंधित रिकॉर्डों की समीक्षा कर 45 दिनों के अंदर पूरी तरह से जारी करने का निर्देश दिया गया है.
पहले कार्यकाल में दिए थे आदेश
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जांच एजेंसियों को जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा करने का आदेश दिया था. सीआईए, पेंटागन और विदेश विभाग के पास अभी भी ऐसे दस्तावेज हैं, जिन्हें उन्होंने जारी करने से इनकार कर दिया है. उन दस्तावेजों को गोपनीय रखने का सुरक्षा की लिहाज से जरूरी बताया गया. जब ट्रंप राष्ट्रपति थे, तो उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर कैनेडी की हत्या से जुड़े सभी रिकॉर्ड जारी न करने पर सहमति जताई थी, लेकिन 2024 के चुनाव अभियान में ट्रंप ने कहा कि वे शेष दस्तावेज जारी करेंगे.
January 24, 2025, 12:42 IST
50 साल से दबी है एक सीक्रेट, ट्रंप की पड़ी नजर, 3 Prez की हत्या का खुलेगा राज!
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News