Last Updated:February 21, 2025, 05:31 IST
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर जंग शुरू करने का आरोप लगाया. फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को ‘बिना चुनावों वाला तानाशाह’ बताकर आग में घी डाल दिया.
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बयान देकर सबको हैरत में डाला.
हाइलाइट्स
- US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कहा.
- ट्रंप ने इशारों-इशारों में पुतिन का समर्थन किया.
- POTUS के बयान से अमेरिका-यूक्रेन रिश्तों में तनाव.
Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने एक हफ्ते में दुनिया की राजनीति में बड़ा भूचाल ला दिया है. जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर नरम रुख अपनाया, वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर तीखे हमले बोले. उनके हालिया बयान न केवल अमेरिका की विदेश नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं, बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी असर डाल सकते हैं.
‘पुतिन वॉर खत्म करना चाहते हैं’
ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन पूरे यूक्रेन पर नियंत्रण नहीं चाहते, बल्कि युद्ध को जल्द खत्म करना चाहते हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘नजदीकी भविष्य में’ युद्धविराम संभव है. इससे पहले भी ट्रंप ने कहा था कि पुतिन से उनकी बातचीत हुई और उन्होंने युद्ध खत्म करने पर सहमति जताई है.
जेलेंस्की पर हमला: ‘डिक्टेटर विदआउट इलेक्शन’
ट्रंप की जेलेंस्की को लेकर नाराजगी तब सामने आई जब उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को ‘डिक्टेटर विदआउट इलेक्शन’ कह दिया. उनकी यह प्रतिक्रिया जेलेंस्की की उस टिप्पणी के बाद आई, जिसमें उन्होंने ट्रंप पर ‘डिसइन्फॉर्मेशन स्पेस’ में काम करने का आरोप लगाया था.
यूक्रेन पर ट्रंप के रुख से बढ़ी चिंता
यूक्रेनी अधिकारियों को पहले से ही ट्रंप के रुख को लेकर चिंता थी. NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की जीत के बाद, वॉशिंगटन में यूक्रेन समर्थकों ने जेलेंस्की को शांति वार्ता में लचीला दिखने की सलाह दी थी. लेकिन ट्रंप प्रशासन की ओर से मिले-जुले संकेतों ने यूक्रेन को असमंजस में डाल दिया.
ट्रंप के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने यूक्रेनी अधिकारियों को बताया कि अमेरिका यूरोप में अपनी सैन्य उपस्थिति कम कर सकता है. साथ ही, अमेरिका और यूक्रेन के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर प्रस्तावित समझौता अधर में लटक गया.
अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी में भी मतभेद
ट्रंप के जेलेंस्की पर हमले से अमेरिकी राजनीति में भी खलबली मच गई. रिपब्लिकन पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. कुछ नेता ट्रंप के साथ खड़े रहे, तो कुछ ने यूक्रेन का समर्थन किया. सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी और कहा, ‘प्रेसिडेंट अपने विचार खुद रखते हैं.’
वहीं, सीनेटर थॉम टिलिस ने ट्रंप की टिप्पणी से किनारा किया और कहा, ‘यह शब्द मैं इस्तेमाल नहीं करूंगा.’ लेकिन कुछ रिपब्लिकन नेताओं, जैसे सीनेटर जोश हॉली, ने जेलेंस्की पर चुनाव कराने का दबाव डालते हुए कहा कि उन्हें वॉर के बावजूद डेमोक्रेसी बनाए रखनी चाहिए थी.
ट्रंप की पुरानी नाराजगी
ट्रंप की जेलेंस्की के प्रति नाराजगी कोई नई नहीं है. वे पहले भी यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी मदद पर सवाल उठा चुके हैं. उनके मुताबिक, अमेरिका को रूस से सीधे बातचीत करनी चाहिए, न कि यूक्रेन को “ब्लैंक चेक” देना चाहिए.
NBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि अगर जेलेंस्की कुछ शर्तें नहीं मानते तो उनकी अमेरिकी अधिकारियों से होने वाली मुलाकातें रद्द की जा सकती हैं. ट्रंप खुद को युद्ध खत्म करने में सक्षम एकमात्र नेता बताते रहे हैं और अब उन्होंने जेलेंस्की को इस रास्ते में “बाधा” बताया है.
‘यूक्रेन को डील करनी चाहिए थी’
ट्रंप का कहना है कि युद्ध से बचने के लिए यूक्रेन को “डील” करनी चाहिए थी. इस बयान ने अमेरिका की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा, ‘यह शर्मनाक है कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति हमारे सहयोगी पर हमला कर रहा है और पुतिन जैसे ठग का समर्थन कर रहा है.’
रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कैनेडी ने भी ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन ने यह जंग शुरू की. वह एक गैंगस्टर है जिसका दिल काला है.’
अमेरिका-यूक्रेन रिश्तों पर असर
ट्रंप के इन बयानों के बाद यूक्रेन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है. अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन यूक्रेन को इससे बाहर रखा गया है. इससे जेलेंस्की प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों, जैसे कि राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने सवाल उठाया कि अमेरिका क्यों अपने सहयोगी यूक्रेन को नजरअंदाज कर रूस के साथ समझौते की कोशिश कर रहा है.
New Delhi,Delhi
February 21, 2025, 05:31 IST
पुतिन से दुलार, जेलेंस्की पर खूंखार! ट्रंप ने हफ्ते भर में ही हिला डाली दुनिया
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News