डोनाल्ड ट्रंप की टीम में 4 वंडर वीमेन, हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Must Read

US Presidential Election 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप अपनी नई टीम बनाने में जुटे हुए हैं. ट्रंप ने अभी तक कई लोगों के अपने टीम में शामिल होने की घोषणा कर दी है. इस बीच उन्होंने अपनी टीम में चार महिलाओं को भी हिस्सा बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप की टीम में शामिल इन वंडर वीमेन की खूब चर्चा हो रही है. आइए आज हम आपको डोनाल्ड ट्रंप 2.0 में शामिल चार वंडर वीमेन के बारे में बताते हैं.

ट्रंप 2.0 की पहली वंडर वीमेन तुलसी गबार्ड

डोनाल्ड ट्रंप 2.0 में शामिल चार ‘वंडर वीमेन’ में सबसे पहले हवाई की पूर्व सांसद तुलसी गबार्ड की बात करते हैं. अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टीम में राष्ट्रीय खुफिया विभाग (National Intelligence) का निदेशक नियुक्त किया है. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान तुलसी गबार्ड चर्चा में बनी हुई थीं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी का हाथ थामा और राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का साथ दिया.

तुलसी गबार्ड ने 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर 2024 में निर्दलीय के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था. हालांकि वो इस रेस से बाहर हो गईं थीं. लेकिन अब वे खुफिया मामलों में व्हाइट हाउस की सलाहकार भ होंगी और अमेरिका के 18 जासूसी एजेंसियों का नेतृत्व भी करेगीं.

एलिस स्टेफैनिक होंगी संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत

डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी वंडर वीमेन की बात करें तो उनका नाम एलिस स्टेफैनिक है. ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर एलिस स्टेफैनिक को नियुक्त किया है. बता दें कि एलिस ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं. एलिस ने हॉर्वर्ड से अपनी पढ़ाई की है और वे पूर्व राष्ट्रपति जोर्ज बुश के कार्यकाल में भी काम कर चुकीं हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने एलिस का नाम का ऐलान करते हुए उन्हें America’s First Fighter कहा था. साल 2019 में महाभियोग के दौरान भी वह ट्रंप की वफादार बनी रही थी. एलिस इजरायल का भी खुला समर्थन करतीं हैं और एंटी इजरायल प्रोटेस्ट की अगुवाई करने वाले विश्वविद्यालयों को लेकर हमेशा आक्रमक रहीं हैं.

ट्रंप की तीसरी वंडर वीमेन होंगी होमलैंड सिक्योरिटी मिनिस्टर

डोनाल्ड ट्रंप की टीम में तीसरी वंडर वीमेन के तौर पर क्रिस्टी नोएम का चुनाव किया है. ट्रंप ने डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को होमलैंड सिक्योरिटी मिनिस्टर के तौर पर नियुक्त किया है. 2018 में वह दक्षिण डकोटा की पहली महिला गवर्नर बनीं थी. उस चुनाव में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन भी मिला था.

क्रिस्टी नोएम अपने अंदाज के लिए मशहूर हैं. इसलिए उन्हें सीमाओं की सुरक्षा, साइबर खतरों से निपटने और आतंकवाद सहित कई अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं.

चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर सूजी वाइल्स की हुई नियुक्ति

डोनाल्ड ट्रंप ने सूजन उर्फ सूजी वाइल्स को अमेरिका की पहली चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है. सूजी व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाली पहली महिला होंगी. ट्रंप ने सूजी को लेकर कहा कि सूजी ने अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल करने में मेरी सहायता की है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -