रूस-यूक्रेन युद्ध आज खत्म हो जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप घुमाएंगे फोन, पुतिन को उनके फायदे की देंगे डील

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 11:49 IST

Donald Trump Putin Call: डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्धविराम पर बात करेंगे. ट्रंप को उम्मीद है कि उनके व्यक्तिगत संबंध और वित्तीय प्रोत्साहन से युद्ध समाप्त हो स…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप आज पुतिन और जेलेंस्की को फोन करेंगे.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से की बातचीत
  • यूक्रेन युद्धविराम की उम्मीद जताई
  • नाटो नेताओं से भी करेंगे कॉल

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात करेंगे. ट्रंप अलग-अलग फोन कॉल्स के जरिए यूक्रेन में युद्धविराम की दिशा में प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. ट्रंप ने वीकेंड में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सोमवार को ‘उत्पादक दिन’ और युद्धविराम की उम्मीद जताई. उनके प्रयास में नाटो नेताओं को भी कॉल शामिल होंगी. ट्रंप ने फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण से शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया है, और ये बातचीत उनके डीलमेकर के रूप में उनकी प्रतिष्ठा की एक गंभीर परीक्षा है, खासकर जब उन्होंने दावा किया था कि वे व्हाइट हाउस में वापस आते ही या उससे पहले ही इस संघर्ष को जल्दी से सुलझा लेंगे.

ट्रंप को उम्मीद है कि पुतिन के साथ उसके व्यक्तिगत संबंध लड़ाई खत्म करने के लिए पर्याप्त होंगे. ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा, ‘उनकी समझ यहहै कि उन्हें राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात करनी होगी, और हम जिस लक्ष्य तक जाना चाहते हैं वहां पहुंचेंगे. मुझे लगता है कि यह बातचीत बहुत सफल होगी.’ फिर भी, इस बात का डर है कि ट्रंप की पुतिन के प्रति सहानुभूति यूक्रेन को किसी भी अमेरिकी सरकार की ओर से तैयार किए गए समझौतों में नुकसान पहुंचा सकती है.

‘ये तुष्टीकरण है, सिर्फ युद्ध बढ़ेगा’

पिछले महीने यूक्रेन में अमेरिकी राजदूत के पद से इस्तीफा देने वाले ब्रिजेट ब्रिंक का कहना है, ‘प्रशासन की शुरुआत से ही नीति पीड़ित यूक्रेन पर दबाव डालने वाली रही है, न कि हमला करने वाले रूस पर.’ ब्रिंक ने कहा कि फरवरी में उन्होंने ओवल ऑफिस की एक मीटिंग में इस्तीफा देने का संकेत मिला था. जहां ट्रंप और उनकी टीम ने जेलेंस्की को खुलेआम फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा, ‘यह तुष्टीकरण है और जैसे हम इतिहास से जानते हैं, तुष्टीकरण सिर्फ ज्यादा युद्ध की ओर ले जाता है.’

रूस के फायदे की बात करेंगे ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि उनकी पुतिन के साथ चर्चा का मुख्य विषय युद्ध की ‘खूनी लड़ाई’ को रोकना होगा. इसमें व्यापार भी शामिल होगा, जो संकेत है कि ट्रंप वित्तीय प्रोत्साहनों का उपयोग करके किसी प्रकार के समझौते की कोशिश कर सकते हैं. पुतिन के लिए यह जरूरी भी हो सकता है, क्योंकि युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप कहते रहे हैं कि यह युद्ध होना ही नहीं चाहिए था और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही यह समाप्त हो जाएगा. उनके वित्त मंत्री, स्कॉट बेसेंट ने रविवार को एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ पर कहा कि ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर पुतिन ‘सच्ची नीयत’ से बातचीत नहीं करते हैं, तो रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

रूस-यूक्रेन युद्ध आज खत्म हो जाएगा? ट्रंप पुतिन-जेलेंस्की को घुमाएंगे फोन

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -